जवाहर नवोदय विद्यालय घुघूलपुर पहुंचे डीएम , छात्र-छात्राओं को मिलने वाली सुविधाओं एवं शैक्षिक गुणवत्ता को परखा
कक्षा – 10 एवं कक्षा – 12 क्लास रूम में पहुंचे डीएम , छात्र-छात्राओं से पूछा कौन सा विषय है पसंद , छात्र-छात्राओं को दिया सफलता के टिप्स
विद्यालय में नियमित मेडिकल कैंप लगा छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराए किए जाने का दिया निर्देश – डीएम
डीएम पवन अग्रवाल द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय पहुंचकर छात्र – छात्राओं को मिल रही सुविधाओं एवं शैक्षिक गुणवत्ता को परखा गया।
इस दौरान डीएम कक्षा 10 एवं कक्षा 12 में पहुंचकर छात्र छात्राओं से वार्ता की , उन्होंने छात्र छात्राओं से पूछा की उन्हें कौन सा विषय ज़्यादा पसंद है , डीएम के सवालों का सभी छात्र छात्राओं ने बड़े अच्छे ढंग से उत्तर दिया। डीएम से सभी को सफलता के टिप्स दिए।
उन्होंने छात्र – छात्राओं से हॉस्टल में मिलने वाले खाने की गुणवत्ता एवं मिल रही अन्य सुविधाओं के बारे में जाना , सभी छात्र छात्राओं ने बताया की विद्यालय में अच्छी सुविधा मिल रही।
इस दौरान डीएम ने प्रधानाचार्य को निर्देश दिया की नियमित से विद्यालय में मेडिकल कैंप लगवाते हुए छात्र – छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए। उन्होंने छात्र छात्राओं को आयरन एवं फॉलिक एसिड की गोली उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य उपस्थित रहें।