डीएम ने तहसील सदर के घुघुलपुर में निर्माणधीन राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का किया निरीक्षण , शीघ्र हैंडोवर किए जाने का दिया निर्देश
राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कर शीघ्र करें हैंडोवर, जिससे कि छात्रों को टेक्निकल शिक्षा का मिले लाभ – डीएम
डीएम पवन अग्रवाल द्वारा तहसील सदर के ग्राम घुघुलपुर में निर्माणाधीन राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का औचक निरीक्षण किया गया।
इस दौरान उन्होंने राजकीय पॉलिटेक्निक के प्रशासनिक भवन , आवासीय भवन का जायजा लिया एवं कार्य की गुणवत्ता को परखा , उन्होंने छोटी-मोटी कमियों को दूर किए जाने का निर्देश दिया।
राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि निर्माणाधीन राजकीय पॉलिटेक्निक का सभी कार्य पूर्ण हो गया है , केवल मिट्टी पटाई का कार्य बचा है।
डीएम ने निर्देश दिया कि शासन स्तर से उनके द्वारा पत्राचार कराते हुए विशेष प्राथमिकता पर शेष बचे कार्य को पूर्ण करते हुए शीघ्र हैंडोवर की कार्यवाही पूर्ण की जाए , जिससे कि जनपद के छात्रों को टेक्निकल शिक्षा का लाभ मिल सके।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।