डीएम ने विकास खंड उतरौला के ग्राम कतरा में बाढ़ प्रभावितों को किया राहत सामग्री का वितरण
डीएम ने ग्राम का भ्रमण कर बाढ़ राहत कार्य का लिया जायजा ,बाढ़ प्रभावितों से की वार्ता , हर संभव मदद का दिया आश्वाशन
बाढ़ प्रभावित ग्राम में मेडिकल कैंप लगाए जाने एवं विशेष साफ सफाई अभियान चलाए जाने का डीएम ने दिया निर्देश
फसल क्षति का सर्वे करते हुए अविलंब क्षतिपूर्ति प्रदान किए जाने का डीएम ने दिया निर्देश
बाढ़ प्रभावित ग्रामों में जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर राहत कार्य किया जा रहे हैं।
इसी के क्रम में डीएम पवन अग्रवाल द्वारा तहसील उतरौला में बाढ़ प्रभावित ग्राम कटरा पहुंचकर प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री का वितरण किया गया।
इस दौरान डीएम ने ग्राम का भ्रमण कर राहत कार्य का जायजा लिया। उन्होंने बाढ़ प्रभावित परिवारों का हाल-चाल लेते हुए मिल रही मदद के बारे में जाना तथा हर संभव मदद उपलब्ध कराए जाने का वादा किया।
उन्होंने ग्राम में मेडिकल कैंप लगाए जाने एवं विशेष साफ-सफाई अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया । उन्होंने ग्रामवासियों से अपील किया कि सभी स्वच्छ पेयजल का ही प्रयोग करे । पानी को गर्म करके अथवा 20 लीटर पानी में क्लोरीन की एक गोली मिलकर ही पिए। प्रभावित परिवारों को पका पकाया भोजन भी उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया।
डीएम ने कहा कि फसल क्षति का सर्वे करते हुए अविलंब किसानों को क्षतिपूर्ति दिया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि आपदा के समय जिला प्रशासन प्रभावितों के साथ खड़ा है , सभी को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।
इस अवसर एसडीएम उतरौला अवधेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया उपाध्याय , अपर सीएमओ ,प्रधान ग्राम कटरा व अन्य संबंधित अधिकारी /कर्मचारी गण उपस्थित रहे।