पीड़ित ने सबा क्लीनिक संचालक डॉक्टर परवेज के खिलाफ थाना सादुलाहनगर में दिया प्रार्थना पत्र। दोषी डॉक्टर के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की।

Big Breaking News sadullahnagar

पीड़ित ने सबा क्लीनिक संचालक डॉक्टर परवेज के खिलाफ थाना सादुलाहनगर में दिया प्रार्थना पत्र।

दोषी डॉक्टर के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की।

आपको बता दें की बलरामपुर जनपद के उतरौला तहसील अन्तर्गत सादुलाहनगर में तमाम ऐसे हॉस्पिटल व डॉक्टर हैं जो अवैध हैं।जहां पर
अनभिज्ञता व अप्रशिक्षित डॉक्टरों के इलाज करने से आए दिनों मरीजों की मौत होती रहती है।विगत दिनों एच एफ हेल्थ केयर हॉस्पिटल में एक जच्चा बच्चा व कुछ अन्य की मौत भी हो गई थी। जिसके बाद एच एफ हॉस्पिटल को विभाग द्वारा सीज कर दिया गया था।इसके बावजूद भी ये हॉस्पिटल पुनः संचालित होने लगा।

जिस मर्ज व बीमारी के बारे में इन डॉक्टरो को कोई जानकारी नहीं रहती है। उस मर्ज का बेखौफ इलाज करते हैं।

अनभिज्ञ डॉक्टर के इलाज करने से तमाम लोगों की जान चली जाती है।

विगत दिनों सर्पदंश के मरीज की इलाज कर रहे डॉक्टर के लापरवाही से मौत हो गई थी।
परिजनों का कहना है की डॉक्टर परवेज जो सबा क्लीनिक चलाते हैं उनके यहां जब ले जाया गया तो उनके द्वारा करीब दो से ढाई घंटे तक समझा बुझा कर रखे रहे।तब तक लड़की के शरीर में जहर फैल चुका था।जब हालत गंभीर हुई तो डॉक्टर परवेज ने रेफर कर दिया।जिससे युवती की मौत हो गई।
मृतिका के पिता राजेश्वरी प्रसाद ने सबा क्लीनिक के संचालक डॉक्टर परवेज रफीक के विरुद्ध लिखित प्रार्थना पत्र देकर हत्या का मुकदमा पंजीकृत करने का अनुरोध किया हैं।
उक्त मामला सादुल्लाहनगर कस्बा के सबा क्लीनिक का बताया जा रहा है।

रिपोर्ट -‌‌ करीम खान जिला संवाददाता न्यूज भारत टाइम्स बलरामपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *