मनरेगा में फर्जी हाजिरी लगाकर चमचम मलाई काट रहे ग्राम प्रधान व सचिव

ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव मिली भगत कर मनरेगा योजना का फर्जी हाजिरी लगाकर हो रहे मालामाल संबंधित मौन

मनरेगा में फर्जी हाजिरी लगाकर चमचम मलाई काट रहे ग्राम प्रधान व सचिव

 

बलरामपुर:जहां एक तरफ सूबे की सरकार खुले मंच से उत्तर प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का दावा करती आ रही है। तो वहीं दूसरी तरफ भ्रष्टाचार करने वाले भी नए-नए तरीके अपना कर दावों पर पलीता लगाते दिखाई दे रहे हैं। ताजा मामला बलरामपुर जिले के हरैया सतघरवा विकासखंड के ग्राम पंचायत कैली का है। जहां मनरेगा योजना अंतर्गत ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव मिली भारत करके फर्जी तरीके से सैकड़ो मजदूरों की हाजिरी लगाकर मालामाल हो रहे हैं, आपको बता दें कि ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इकबाल के घर के समीप चक मार्ग का काम ठेके पर करवाया गया है, लेकिन ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव मिली भगत करके भ्रष्टाचार में गोते लगाते हुए सैकड़ो मनरेगा मजदूरों की मास्टर रोल पर फर्जी तरीके से हाजिरी भरी गई है और सरकारी धन का बंदर बांट किया जा रहा है, अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर क्या ऐसे भ्रष्टाचारी ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव पर हो पाएगी कड़ी कार्यवाही या फिर ये कहें कि संबंधित भी अपना हिस्सा लेकर पल्ला झाड़ते नजर आयेंगे,वहीं जब मामले की जानकारी के लिए *पंचायत सचिव गुलवास राही से दूरभाष पर बात किया गया तो उन्होंने बताया कि काम चल रहा है तो*, एक जिम्मेदार पद पर बैठे कर्मचारी का इस तरह बात करना उनकी भी भूमिका कहीं ना कहीं संदेह के घेरे में नजर आती है, वहीं मुख्य विकास अधिकारी की माने तो मामले में जांच करवा कर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *