डीएम की अध्यक्षता में विद्युत विभाग की बैठक संपन्न
फील्ड में स्वयं भ्रमण करें बिजली विभाग के अधिकारी,जनता के फोन को जरूर उठाए , विद्युत आपूर्ति की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल करे निस्तारण-डीएम
डीएम ने ओवरलोडिंग के कारण बार बार खराब हो रहे ट्रांसफार्मरों को चिन्हित करते हुए क्षमता वृद्धि का किए जाने का दिया निर्देश
जनपद में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुचारू रूप से रखने के लिए डीएम श्री पवन अग्रवाल द्वारा विद्युत विभाग की समीक्षा की गई।
इस दौरान उन्होंने विद्युत वितरण खण्ड, बलरामपुर/ तुलसीपुर के उपकेन्द्रवार/ फ़ीडरवार विद्युत आपूर्ति , खराब होने वाले ट्रांसफार्मरों को समय के अंदर सही किए जाने , राजस्व वसूली,लाइन लॉस,आरडीएसएस बिजनेस प्लान, इत्यादि की समीक्षा की।
डीएम ने सख्त निर्देश दिए की विद्युत विभाग के अधिकारी फील्ड में लगातार भ्रमण करे , विद्युत आपूर्ति को लेकर आने वाली शिकायतों को गंभीरतापूर्वक लेते हुए गुणवत्तापूर्ण निवारण करें,जनमानस के साथ संवाद बनाए रखते हुए फोन कॉल जरूर रिसीव किया जाए तथा रोस्टर के अनुरूप विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से प्रदान किया जाए ।
उन्होंने कहा की ओवरलोडिंग के कारण बार बार खराब हो रहे ट्रांसफार्मरों को चिन्हित करते हुए अभियान चलाकर उनकी क्षमता वृद्धि किया जाए।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार,अधीक्षण अभियंता विद्युत , अधिशासी अभियंता विद्युत बलरामपुर/ तुलसीपुर तथा समस्त उपखंड अधिकारी एवं अवर अभियंता उपस्थित रहें।