पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक पात्रों को लाभ दिए जाने हेतु विकास खंडवार लगाए जाएंगे पंजीकरण कैंप
पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक संख्या में पात्रों को लाभ दिए जाने हेतु डीएम पवन अग्रवाल के निर्देशन में विकास खंडवार पंजीकरण कैंप लगाए जाएंगे।
विकासखंड पचपेड़वा एवं गैंसड़ी में दिनांक 18 सितंबर 2024, विकासखंड रेहरा बाजार एवं गैंडास बुजुर्ग में 19 सितंबर 2024, विकास खंड उतरौला एवं श्रीदत्तगंज में दिनांक 24 सितंबर 2024 , विकास खंड हरैया सतघरवा,तुलसीपुर, बलरामपुर में दिनांक 26 सितंबर 2024 को पंजीकरण कैंप लगाए जाएंगे।
विकास खंडवार लगने वाले पंजीकरण कैंप में पीएम विश्वकर्म योजना के साथ-साथ उद्योग विभाग द्वारा संचालित स्वरोजगार परक योजनाओं जैसे ओडीओपी योजना, एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना,मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की भी जानकारी प्रदान की जाएगी एवं आवेदन प्राप्त किए जाएंगे।
समस्त खंड विकास अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी पंजीकरण कैंप का अधिक से अधिक व्यापक प्रचार प्रसार करेंगे, जिससे कि अधिक से अधिक के संख्या में जनमानस कैंप के माध्यम से पंजीकरण करा कर योजना का लाभ प्राप्त कर सके।