प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार हेतु किया जा सकता है 15 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन
जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया की महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार हेतु कोई भी बच्चा जो भारतीय नागरिक है और भारत में रहता है जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक नहीं है और जिसने बहादुरी, खेल, सामाजिक सेवा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, कला और संस्कृति तथा नवाचार के क्षेत्र में असाधारण योगदान दिया गया है उनको पुरस्कृत किये जाने हेतु ऑनलाइन पोर्टल https://awards.gov.in पर दिनांक 15.09.2024 तक भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित है।
अतः सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि वे बालक जिन्होंने बहादुरी, खेल, सामाजिक सेवा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, कला और संस्कृति तथा नवाचार के क्षेत्र में अपना योगदान दिया है वे सुसंगत अभिलेखों सहित https://awards.gov.in पर दिनांक 15.09.2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय, कमरा नं0-105, विकास भवन, बलरामपुर से भी सम्पर्क किया जा सकता है।