राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
डीएम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर किया श्रद्धासुमन अर्पित , आयोजित गोष्ठी में उनके जीवन मूल्य एवं आदर्शो को किया गया याद
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन मूल्यों को अपनाने हुए पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों को करते हुए राष्ट्र निर्माण में दे अपना योगदान – डीएम
गांधी जयंती पर डीएम ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की मेधावी छात्राओं को किया सम्मानित, छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए , दिए करियर टिप्स
जनपद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। समस्त कार्यालयों , विद्यालयों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया एवं उनके जीवन , मूल्य आदर्श पर प्रकाश डाला गया ।
इस अवसर पर कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में डीएम पवन अग्रवाल द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।
इस दौरान सीएमएस की छात्राओं द्वारा महात्मा गांधी के प्रिय भजन “रघुपति राघव राजा राम” का गायन किया गया।
डीएम द्वारा सीएमएस की छात्राओं को सुंदर प्रस्तुति पर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डीएम ने कहा की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री ने राष्ट्र के लिए अपना सर्वोच्च न्योछावर कर दिया , उनका जीवन संघर्ष हम सभी को सदैव प्रेरणा देता है , महात्मा गांधी के आदर्श एवं विचार आज भी पूरे विश्व में प्रासंगिक हैं , महात्मा गांधी जी ने सभी को सत्य एवं अहिंसा का रास्ता दिखाया। उन्होंने स्वदेशी अपनाओ एवं स्वच्छता की नारा दिया।
पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने प्रधानमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल में राष्ट्र निर्माण में अहम छाप छोड़ी। उन्होंने जय जवान , जय किसान का नारा दिया।
डीएम ने कहा की दोनों महापुरुषों के जीवन आदर्श एवं मूल्यों को अपनाते हुए अपने कर्तव्यों को ईमानदारी पूर्वक निभाते हुए राष्ट्र निर्माण में सभी अपना योगदान दें।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार , अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रदीप कुमार, अपर उप जिलाधिकारी राकेश जयंत द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जीवन आदर्शो पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,वरिष्ठ कोषाधिकारी, मुख्य खाद्य सुरक्षाअधिकारी,मुख्य प्रशासनिक अधिकारी समेत कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहें।
इसके उपरांत डीएम पवन अग्रवाल द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पहुंचकर मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया।
इस दौरान उन्होंने छात्राओं से वार्ता की एवं मिल रही सुविधाओं के बारे में जाना। इस दौरान छात्राओं द्वारा डीएम से किस स्कूल में पढ़ाई की , कब आईएएस बनने का सोचा , कौन से पढ़ाई की आदि सवाल पूछे, जिसका डीएम ने बड़े ही प्यार से जवाब दिया। उन्होंने कहा की सेल्फ लर्निंग अति आवश्यक है , सपने जरूर देखिए , सपने को पूरा करने को कड़ी मेहनत करें । उन्होंने सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामना की एवं कैरियर के संबंध में महत्वपूर्ण टिप्स दिए।
डीएम ने मिशन शक्ति अभियान के तहत विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम चलवाए जाने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए।