शुगर,बीपी,ग्लूकोमा के मरीजो के आंखों का जांच जरूरी: डॉ के0 ए0 द्विवेदी सिसई गांव के भवानी पुरवा में पूर्व प्रधान की याद में आयोजित हुआ निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर 109 मरीज के जांच में 8 मिले मोतियाबिंद से पीड़ित, निशुल्क होगा ऑपरेशन

शुगर,बीपी,ग्लूकोमा के मरीजो के आंखों का जांच जरूरी: डॉ के0 ए0 द्विवेदी

सिसई गांव के भवानी पुरवा में पूर्व प्रधान की याद में आयोजित हुआ निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

109 मरीज के जांच में 8 मिले मोतियाबिंद से पीड़ित, निशुल्क होगा ऑपरेशन

बलरामपुर रविवार को समाजसेवी एवं पूर्व प्रधान रहे स्वर्गीय भवानी बख्श सिंह की प्रेरणा से समाजसेवी अमरेश बहादुर सिंह की अध्यक्षता में सिसई गांव के भवानी पुरवा में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 109 मरीज के आंखों की जांच वरिष्ठ नेत्र सर्जन एवं विट्रो रेटिना विशेषज्ञ डॉक्टर के ए द्विवेदी ने किया है। नेत्र शिविर में जांच के दौरान 8 मरीज मोतियाबिंद के पाए गए हैं जिनका निशुल्क ऑपरेशन देवीपाटन नेत्र चिकित्सालय में वरिष्ठ नेत्र सर्जन एवं उनकी टीम करेगी। शिविर में सभी मरीजों को निशुल्क जांच के साथ दवाइयां भी फ्री में दी गई है।
निशुल्क कैंप का शुभारंभ वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉक्टर के0 ए0 द्विवेदी वरिष्ठ पत्रकार डॉ अविनाश पांडेय फीता काट कर दिया है। कार्यक्रम आयोजक अमरेश बहादुर सिंह ने बताया कि पूर्व प्रधान स्वर्गीय भवानी बख्श सिंह की प्रेरणा से नेत्र शिविर का आयोजन किया गया इसके साथ-साथ मरीज को नेत्र परीक्षण के बाद निशुल्क भोजन भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से किया गया इसके बाद समाजसेवी एवं पूर्व प्रधान रहे स्वर्गीय भवानी बक्श सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें याद किया गया। शिविर में वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉक्टर के ए द्विवेदी ने शुगर ब्लड प्रेशर ग्लूकोमा थायराइड के मरीजों का भी निशुल्क नेत्र परीक्षण किया है। उन्होंने कहा कि कुछ बीमारियां ऐसी है जो साइलेंट होकर आंखों की रोशनी को खत्म कर देती हैं ऐसे में शुगर बीपी ग्लूकोमा थायराइड के मरीजों को साल में काम से कम एक बार आंखों की जांच कराया जाना जरूरी है । उन्होंने कार्यक्रम आयोजक गंगापुर बाकी जिला पंचायत क्षेत्र के पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी एवं समाजसेवी अमरेश बहादुर सिंह एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ अविनाश पांडेय के उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए ऐसे आयोजन की पहल को क्षेत्र वासियों के लिए नील का पत्थर बताया है। नेत्र शिविर में 109 मरीज के जांच में 92 के आंख में खराबी पाए जाने पर निशुल्क दवाई भी दी गई है। इस दौरान नेत्र परीक्षक अधिकारी अविनाश सिंह हर्ष सिंह अमन पांडे प्रशासक रवि कुमार पांडेय बिल्लू प्रताप सिंह राजा सिंह राज प्रताप सिंह सूर्यभान दुखी बाबा उग्र प्रताप सिंह राकेश प्रताप सिंह अजीज बाबा आले यादव ननके यादव दयाराम अशोक चौरसिया महादेव गिरी शिव प्रताप सिंह वीरेंद्र सिंह भरत सिंह कृष्ण पाल सिंह कपिल देव पांडेय अजय पांडेय, विशाल उपाध्याय, मनीष तिवारी, आदि स्थानीय बुद्धिजीवी उपस्थित होकर इस कार्य में सहयोग दिया है निशुल्क नेत्र परीक्षण के साथ मरीज सहित अन्य उपस्थित जन समूह के लिए विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी को निशुल्क भोजन समाजसेवी अमरेश बहादुर सिंह एवं उनकी टीम ने परोसा है। कार्यक्रम के अंत में देवीपाटन नेत्र चिकित्सालय के प्रशासक रवि कुमार पांडे ने उपस्थित जनसमूह बुद्धिजीवियों एवं आयोजक के प्रति आभार जताते हुए उत्कृष्ट सामाजिक कार्य की सराहना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *