अंकित प्रताप सिंह पर गन्ना किसानों ने जताया भरोसा निर्विरोध निर्वाचित कर पहनाया गन्ना डारेक्टर का ताज
रिपोर्टर -सुरेश त्रिपाठी
बलरामपुर:सहकारी गन्ना समिति बलरामपुर डारेक्टर का चुनाव आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ, आपको बताते चलें की बलरामपुर सदर के गन्ना डारेक्टर का निर्वाचन सीट 01 भी है जहां लगातार फुलवरिया के निवासी क्षेत्रवासियों के चहेते बुढ़ऊ सिंह के परिवार का लगातार दबदबा कायम रहा है, आपकी जानकारी के लिए बताते चलें की 1985से लगातार 2005तक स्वर्गीय बाबू अमरेश सिंह गन्ना डारेक्टर निर्विरोध चुने गए तो वहीं,2005से 2023तक स्वर्गीय अमरेश सिंह के भांजे जयंत कुमार सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए,तो वहीं गन्ना किसानों ने एक बार फिर भरोसा जताया और स्वर्गीय बाबू अमरेश सिंह के पुत्र व भाजपा की तेज तर्रार नेत्री ललिता सिंह के भाई अंकित प्रताप सिंह उर्फ गोपाल सिंह के सर निर्विरोध चुनकर गन्ना डारेक्टर का ताज पहना दिया, वहीं जब अंकित प्रताप सिंह गन्ना डारेक्टर से किसानों को लेकर बात किया गया तो उन्होंने कहा की मेरे क्षेत्र के किसान सभी मेरे परिवार के है मेरे लायक जो भी होगा, मैं किसानों की सेवा के लिए तन,मन,धन से तैयार रहूंगा और मैं ये चाहता हूं की गन्ना किसानों को फसल में उनकी लागत के हिसाब से मूल्य मिलें जिससे किसान खुशहाल हो क्योंकि की देश की तरक्की तभी हो पाएगी जब देश का किसान खुशहाल होगा।