आरएसएस शताब्दी वर्ष पर 23 मरीजो का हुआ निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन
देवीपाटन नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से निशुल्क आयोजित हुआ कैंप एवं ऑपरेशन
बलरामपुर
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शताब्दी वर्ष के तहत नगर पंचायत पचपेड़वा अध्यक्ष रवि वर्मा की अगुवाई में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया यह शिविर देवी पाटन नेत्र चिकित्सालय के तत्वाधान में मनोहरापुर में आयोजित किया गया। शिविर में 260 मरीज उपचार के लिए आए।इनमें में 165 मरीज को निशुल्क दवाई दी गई है 41 मरीज मोतियाबिंद के मिले हैं जिनका ऑपरेशन विट्रो रेटिना विशेषज्ञ डॉक्टर के ए द्विवेदी ने निशुल्क किया है।
देवीपाटन नेत्र चिकित्सालय में कैंप में चिह्नित किए गए 45 मरीज मोतियाबिंद के मिले the इनमें एक साथ 23 मरीज का चिकित्सालय में निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया है अवशेष 22 मरीज का ऑपरेशन बुधवार को किया जाएगा। नेत्र चिकित्सालय के प्रशासक रवि पांडेय ने बताया कि कैंप लगाने का मुख्य उद्देश्य गरीब जरूरतमंद मरीज के आंखों की रोशनी को बचाना है इसी के तहत देवीपाटन नेत्र चिकित्सालय के वरिष्ठ सर्जन डॉ के ए द्विवेदी ने जिले के पहाड़ी तराई एवं जनजाति क्षेत्र में निशुल्क चिकित्सा कैंप लगाकर जरूरतमंदों के नेत्र विकार को दूर कर रहे हैं इस अवसर पर नेत्र परीक्षक अविनाश सिंह, अमन पांडेय,हर्ष सिंह आदि टीम लगातार कार्य कर रही है। नगर पंचायत पचपेड़वा अध्यक्ष रवि वर्मा ने कहा कि चिकित्सा सिविल आयोजन का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शताब्दी वर्ष के तहत गरीबों की सेवा एवं उनके नेत्र विकार को दूर करना है। इसी उद्देश्य के तहत जगह-जगह निशुल्क नेत्र शिविर वरिष्ठ सर्जन के योगदान से लगाया जा रहा है।