सुहेलदेव वन्यजीव प्रभाग में जरवा इको टूरिज्म का विधायक बलरामपुर सदर एवं डीएम ने किया शुभारंभ

सुहेलदेव वन्यजीव प्रभाग में जरवा इको टूरिज्म का विधायक बलरामपुर सदर एवं डीएम ने किया शुभारंभ

इको टूरिज्म से जनपद में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा,रोजगार का हो सृजन,स्थानीय उत्पादों को मिलेगा बाजार।

सुहेलदेव वन्य जीव प्रभाग के रामपुर वन क्षेत्र में ईको पर्यटन स्थल का शुभारंभ माननीय विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम एवं जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा विधि विधान से पूजन अर्चन व फीता काटकर किया गया।

इस दौरान डीएफओ डॉ एम सेम्मरान, उप जिलाधिकारी अभय सिंह, उप प्रभागीय वन अधिकारी मनोज कुमार, एम बी सिंह मौजूद रहें।

जिलाधिकारी ने मौजूद थारू जनजाति की महिलाओं और लोगों को बताते हुए कहा कि पर्यटन स्थल के विकास से रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। पर्यटन स्थल में लड्डू, बाजरा, बांस की टोपी, व अन्य थारू सभ्यता के उत्पाद सहित स्थानीय उत्पादन बनाकर बिक्री किया जा सकता हैं।

जिलाधिकारी एवं विधायक सदर ने दारा नाला पर स्थित नेचर ब्यूटी का फीता काटकर शुभारंभ करते हुए वन विभाग के प्रयासों की सराहना की। कहा कि इको टूरिज्म पर्यटकों के लिए नया अनुभव होगा। पर्यटन स्थल के प्रचार प्रसार हेतु स्कूल के छात्रों का पर्यटन स्थल का भ्रमण कराए जाने का निर्देश दिया।

विधायक बलरामपुर सदर पलटूराम ने वन विभाग के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जरवा क्षेत्र को एक नई पहचान मिली है, इस क्षेत्र के विकास में हम सभी को सदैव प्रयास करते रहना चाहिए।

उसके बाद जिलाधिकारी एवं विधायक बलरामपुर सदर ने जरवा के गेस्ट हाउस में स्थित चिल्ड्रंस पार्क, वॉकिंग ट्रिल, थारू सभ्यता से जुड़ी झोपड़ी तथा कैंटीन का शुभारंभ किया गया और सीमा क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देने हेतु कार्ययोजना बनाने का निर्देश मौजूद सभी अधिकारियों को दिया।

डीएफओ डॉक्टर एम सेमरन ने कहा कि जंगल से सटे चित्तौड़गढ़ बांध को बोट वाचिंग और बर्ड वाचिंग जगह के रूप में विकसित किया जाएगा। जहां लोग जलाशय में नाव चलाकर तथा दूरबीन से मौजूद चिड़ियों को देखने का लुत्फ उठा सकेंगे।उसके बाद मौजूद सभी अधिकारियों ने छायाकार व शोभाकर पौधों का रोपण किया।

इस दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रभात वर्मा, अमरजीत प्रसाद, के के श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार शिवेंद्र पटेल आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *