डीएम की अध्यक्षता में तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न
संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने फरियादियों की सुनी शिकायतें,गुणवत्तापूर्ण ढंग से शिकायतों के निस्तारण का दिया निर्देश
डीएम ने सीमांकन कार्य में फर्जी रिपोर्टिंग पर लेखपाल को प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने का दिया निर्देश,
माह के पहले शनिवार पर डीएम पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में तहसील बलरामपुर सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ।
इस दौरान डीएम द्वारा जनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं को सुना गया एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण निर्धारित समयावधि के भीतर किए जाने को निर्देशित किया गया।
इस दौरान डीएम ने लेखपाल क्षेत्र धामपुर महावीर नाथ को सीमांकन कार्य में फर्जी रिपोर्टिंग पर प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कड़ी चेतावनी दी कि शिकायतें के निस्तारण में गलत रिपोर्टिंग पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
इस दौरान एसडीएम सदर संजीव कुमार यादव व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
*तहसील तुलसीपुर में मंडलायुक्त एवं डीआईजी देवीपाटन मंडल की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन
तहसील तुलसीपुर में मंडल आयुक्त देवीपाटन मंडल श्री शशि भूषण लाल सुशील एवं डीआईजी श्री अमित पाठक की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ , इस दौरान उनके द्वारा शिकायतों को सुना गया एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया।