शिक्षा के साथ बच्चों में सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधि जरूरी: लुईस डी सा

शिक्षा के साथ बच्चों में सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधि जरूरी: लुईस डी सा

रिबन वॉक रेस में प्ले ग्रुप के बच्चों ने दिखाई प्रतिभा,

जीसस मैरी स्कूल एंड कॉलेज के बच्चों ने एनुअल स्पोर्ट्स डे में दिखाया दम

 

बलरामपुर

रविवार को जीसस एंड मैरी स्कूल एंड कॉलेज में जूनियर एवं सीनियर स्कूल का एनुअल स्पोर्ट्स डे का भव्य आयोजन किया गया। खेल समारोह में 55 गेम सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने प्रतिभाग कर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा को प्रदर्शित किया है।

एनुअल स्पोर्ट्स डे के मुख्य अतिथि सेंट जोसेफ वाज स्कूल भिनगा प्रिंसिपल फादर लुईस डीसा, सैंट टैरेसा कॉलेज लखनऊ डायरेक्टर जेनवीब लोबो, एवं विशिष्ट अतिथि अपर जिला अधिकारी न्यायिक प्रमोद कुमार एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासनिक प्रदीप कुमार , एसीजेएम रहे हैं। अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से किया है छात्र छात्राओं के समूह ने कार्यक्रम की शुरुआत ईश वंदना एट स्वागतम शुभ स्वागतम गीत की मनमोहक प्रस्तुति से किया है। मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को स्वस्थ एवं फिट रखने के लिए एवं खेल जगत में आगे बढ़ाने के लिए खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन जरूरी है ऐसे आयोजन सी केवल बच्चे स्वस्थ एवं फिट रहते हैं बल्कि खेल की छिपी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। विद्यालय मैनेजिंग डायरेक्टर क्लाइव बटरफील्ड एवं मैनेजर के बटरफील्ड ने अतिथियों को बुके भेंट कर सम्मानित किया है कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रिंसिपल क्रेग बटरफील्ड नहीं करते हुए 55विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में छात्र छात्राओं का प्रदर्शन कराया है। प्रिंसिपल ने विद्यालय के शैक्षिक उपलब्धियां एवं अभिभावकों के सहयोग से उपस्थित जल समूह को अवगत कराते हुए खेल कार्यक्रम की शुरुआत की नर्सरी से यूकेजी के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा मार्च पास्ट की प्रस्तुति उपस्थित अभिभावकों का मनमोह लिया। बच्चों ने सुंदर स्पोर्ट्स प्रिज्म प्रस्तुत किया। प्ले स्कूल के बच्चों ने सुंदर हॉकी पोकीपी टी डिस्प्ले, स्टार पीटी डिस्प्ले बैलून पाप पीटी डिस्प्ले, एवं रैकेट पीटी ड्रिल, की प्रस्तुति कर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया है जूनियर स्कूल के बच्चों ने डंबल पीटी डिस्प्ले,अंब्रेला पीटी डिस्प्ले,इमोजी पीटी ड्रिल,रफल देयर फेदर पीटी ड्रिल, पोम पोम ड्रिल , डांडिया पीटी डिस्प्ले, हुला हाफ ,पिरामिड ,जिमनास्टिक शाहिद विभिन्न योगासन की मनमोहक प्रस्तुति ने उपस्थित समूह को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। वार्षिक खेल दिवस कार्यक्रम में मुख्य रूप से हैंडल विद केयर नर्सरी जूनियर स्कूल में प्रथम स्थान सैयद बाटुल , जेहरा, सैयद मसूद, द्वितीय रूद्र यादव अजय कुमार यादव तृतीय कार्तिकेय तिवारी राजकमल तिवारी रहे हैं वहीं लॉलीपॉप रेस नर्सरी जूनियर स्कूल के मोहम्मद असद को प्रथम स्थान , एन शहजैन को द्वितीय स्थान शान्वी सोनी को तीसरा स्थान मिला है। रिबन वॉक रेस फ्री नर्सरी प्ले स्कूल के खेल में शिवांशिका यादव को ,असित कुमार को प्रथम स्थान, आनघ चौरसिया मुकेश कुमार को द्वितीय स्थान, वंतिका गुप्ता विवेक कुमार को तीसरा स्थान मिला है। इसी क्रम में प्री नर्सरी प्ले स्कूल कडल टॉय रेस मैं प्रथम स्थान अमायरा बंसल, द्वितीय स्थान मेंधानस प्रताप सिंह, तृतीय स्थान मिशिका यादव को मिला है। इसी क्रम में ब्लॉक रेस यूकेजी से जूनियर स्कूल के बच्चों में प्रथम स्थान कार्तिक सिंह आशीष कुमार सिंह द्वितीय स्थान निष्ठा चौधरी रमेश कुमार एवं तीसरा स्थान अध्या सिंह एवं देवेश सिंह को मिला है। फिल टू विन गेम में यूकेजी से जूनियर स्कूल के बच्चों की टीम में प्रथम स्थान सुरभि द्वितीय स्थान फैजा अली तीसरा स्थान कसक मिर्जा को मिला है। इसी क्रम में 200 मीटर रेस सीनियर वर्ग, 200 मीटर रेस जूनियर वर्ग 200 मीटर, रिले रेस जूनियर बालिका वर्ग 200 मीटर ,रिले रेस ,बालक वर्ग 100 मीटर रेस बालक बालिका वर्ग, ग्लास पिरामिड रेस, कंपलीट द फजल, रेस्टोरेंट रेस, पासिंग द वॉल, बैलेंस द वैलून रेस आदि 55 खेल का आयोजन हुआ है जिसमें विद्यालय के जूनियर एवं सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया है। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य क्रेग बटरफील्ड ने सभी विजेता टीम को अतिथियों के हाथों मेडल प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानितकराया है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के शिक्षक शिक्षकों का विशेष योगदान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *