34 वर्ष सेवा उपरान्त भाजपा जिला अध्यक्ष पद हेतु डीपी सिंह ने किया आवेदन
रिपोर्ट -जितेन्द्र कुमार वर्मा
बलरामपुर -भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष के नामांकन अटल भवन भाजपा कार्यालय में डीपी सिंह बैस ने जिला चुनाव अधिकारी सुशील त्रिपाठी को अपना नामांकन सौंपने के बाद बताया कि चार दशक पूर्व छात्र जीवन से लेकर छात्रों के हितों के लिए वर्षों संघर्ष करते हुए तमाम सामाजिक एवम धार्मिक संगठनों में सक्रिय रूप से कार्य करते हुए आज तक मैं जनपद के विभिन्न परिवारों,समुदायों के लिए समर्पित भाव से कार्य करता रहा हूं। समस्याओं के आने पर बिना भेदभाव एंव ईमानदारी से निराकरण का प्रयास किया।कोरोना काल में भी पार्टी के आवाहन पर जीवन दांव पर लगाकर मैंने जनपदवासियों की सेवा की। गरीबों,वंचितों,बेसहारा,मजदूरो और असहायों के लिए मैंने उस समय 24 घंन्टे काम किया जब लोग अपने घरो में दुबके हुए बैठे थे।पार्टी के हर कार्यक्रम में हमेशा भागीदारी रही इसके अलावा कोई कारोबार ठेका नहीं किया पूरे समय ईमानदार रह कर पार्टी के सच्चे कार्यकर्ता के रुप में काम किया। 34 वर्ष पार्टी में रह कर भी कोई इच्छा नहीं रखा ना कोई टिकट या दायित्व की मांग की।चूंकि छात्र राजनीति से लेकर पत्रकारिता से भी जुड़े रहकर विपरीत परिस्थितियों में भी संघर्ष एंव दबाव बनाकर ज्यादातर नगर के लोगों की सेवा जाति पंथ मजहब से परे रहकर सबकी सेवा करके नगर एंव समाज में स्थान बनाने के कारण पहली बार नगरपालिका के अध्यक्ष पद हेतु आवेदन किया तो पैनल में मेरा नाम ही नहीं भेजा गया और जो कभी पार्टी में नहीं रहे ऐसे डमी लोगों का नाम भेजा गया ताकि विपक्षी को लाभ दिलाकर लाभ अर्जित किया जा सके। पार्टी को संकट काल से निकाल कर कार्यकर्ताओं के मान सम्मान एंव समस्याओं के लिए मजबूरी के लडा जा सके। और कार्यकर्ताओं की मजबूत संगठन तैयार किया जा सके इस लिए बलरामपुर भाजपा जिलाध्यक्ष का दायित्व पर रहकर सेवा करने की इच्छा प्रकट किया है।