श्रीमद भागवत ज्ञानयज्ञ कथा के पूर्व निकाली गई कलशयात्रा
देवी पाटन महंत मिथिलेश नाथ योगी के अगुवाई में निकला कलश यात्रा।
बलरामपुर जनपद के उतरौला कस्बा आसाम रोड चौराहा के पास आर एस बी ग्रुप के चेयर मैन राधेश्याम वर्मा द्वारा आज श्रीमद् भागवत ज्ञानयज्ञ कथा के शुभारंभ हेतु विशाल कलश यात्रा निकाला गया।जिसके मुख्य अतिथि देवी पाटन महंत मिथिलेश नाथ योगी रहे।जिनके अगुवाई में कलश यात्रा निकाला गया।इस कथा के आयोजक एवम मुख्य यजमान राधेश्याम वर्मा ने बताया कि आज मेरे घर पर श्रीमद भागवत ज्ञानयज्ञ कथा का शुभारभ होगा।और 28 मार्च को विशाल भंडारे का आयोजन होगा।जिसमे क्षेत्र के भक्तगण भंडारे में पहुंच कर प्रसाद ग्रहण करें।कलश यात्रा में विशाल सिंह एडवोकेट, डा0 घनश्याम वर्मा,मेवालाल वर्मा,राम निवास वर्मा, तोताराम वर्मा,डीपी सिंह वैश्य,अनूप गुप्ता,राकेश तिवारी ब्लॉक प्रमुख गैंडास बुजुर्ग,बबलू वर्मा,राम भवन वर्मा,अज्ञाराम वर्मा,राजेश्वरी प्रसाद वर्मा,नरेंद्र पटवा,सहित सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष व बच्चे मौजूद रहे।