*मानव जीवन मे सत्कर्मो से मिलता है मोक्ष*
उतरौला
मानवता के हित में काम करने वाले लोगों की मदद करने का अदभुत जज्बा लेकर लोगों के दिलों में स्थान बनाने वाले आर0एस0वी0 फाउंडेशन के अध्यक्ष राधेश्याम वर्मा के सौजन्य से चल रहे सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन अयोध्या से पधारे कथा वाचक सर्वेश जी महाराज ने मानवता के विभिन्न रूपों का वर्णन किया। आर0एस0वी0 ग्रुप के चेयरमैन राधेश्याम वर्मा और उनकी धर्मपत्नी मुख्य यजमान के रूप में है ।
कथा का आयोजन आसाम रोड चौराहा उतरौला तहसील के सामने चल रहा है। तीसरे दिन कथा वाचक सर्वेश जी महाराज ने कहा कि मनुष्य का जीवन बार-बार नहीं मिलता है। कलयुग में दया धर्म का पालन करने से मनुष्य को मोक्ष प्राप्त होता है। उन्होंने बताया कि भक्ति में दिखावा नहीं होना चाहिए । जड़ भारत का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि जड़ भारत का प्रकृति नाम भरत है जो पूर्व जन्म ऋषभदेव के पुत्र थे उन्होंने बताया कि जीवन को सफल बनाने के लिए कथा का श्रवण करने से कई जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं। श्रीमद् भागवत कथा के समापन के अवसर पर आर0एस0वी0 ग्रुप के चेयरमैन राधेश्याम वर्मा ने लोगों से कहा भक्ति भजन और श्रद्धा से ईश्वर के सामने शीश नवाने से हमारे भीतर दया और करुणा की भावना आती है । जीवो पर दया करना हम सभी के लिए आवश्यक है। श्रीमद भागवत कथा के दौरान डॉ रमाकांत वर्मा जी , रामचन्द्र जायसवाल , सी पी सिंह , दुर्गेश पाण्डे , मनोज कसेरा , मयांक गिरी जी महंथ दुखहरन नाथ मन्दिर , तिलकराम यादव जी , तिवारी जी, राजा गुप्ता जी , श्याम नरायण वर्मा , मुकेश मिश्रा , संतोष कुमार कसौधन , संतोष कुमार सोनी , मनोज कुमार सोनी , अजय कुमार चौरसिया, गुड्डू गुप्ता , नरेन्द्र कुमार पटवा , श्री संतोष कुमार श्रवण आदि लोग मौजूद रहे।
मानव जीवन मे सत्कर्मो से मिलता है मोक्ष-सर्वेश जी महराज
