उतरौला में श्रीकृष्ण रासलीला पर झूमे श्रद्धालु, कंस वध का हुआ वर्णन
उतरौला
आसाम रोड चौराहा उतरौला में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन बुधवार को अयोध्या से पधारे युवा संत पूज्य सर्वेश महाराज ने भगवान श्री कृष्ण की रासलीला का अद्भुत वर्णन किया वहीं उन्होंने कंस वध का बड़ा ही मार्मिक प्रसंग सुनाया जिसको सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए ।
आर0एस0वी0 ग्रुप के चेयरमैन राधेश्याम वर्मा के सौजन्य से आसाम रोड उतरौला चौराहा पर चल रहे सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का बड़ा ही भव्य आयोजन चल रहा है। लोगों की मदद करने, उनके दुख और दर्द में उनके साथ देने वाले राधेश्याम वर्मा के पुनीत कार्य की सभी लोग प्रशंसा कर रहे हैं। वह श्रीमद् भागवत कथा की आयोजन में लोगों को शामिल होने की अपील कर रहे हैं ।
श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन अयोध्या के पधारे कथा व्यास सर्वेश जी महाराज ने कथा के दौरान बताया कि भगवान श्री कृष्ण की रासलीला देखकर ऋषि मुनि भी आनंदित हो गए। कंस वध का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि जब धरती पर पाप बढ़ जाता है तो उसे समाप्त करने के लिए भगवान किसी न किसी रूप में अवतार लेकर लोगों की रक्षा करते हैं और धर्म की रक्षा करते हैं और दुष्टों का संहार करते हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के नेता तथा बलरामपुर के प्रभारी मंत्री राकेश सचान, सदर विधायक पलटू राम, बलरामपुर के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष रवि कुमार मिश्रा नगर पंचायत अध्यक्ष उतरौला प्रतिनिधि अनूप चंद्र गुप्ता, मोहित शरण महाराज , अमित गुप्ता, गुरुवेंद्र सिंह, दलवीर सिंह, तोताराम वर्मा, डॉ अरुण पाठक, महेन्द्र सिंह , संजय गुप्ता ,विनोद वर्मा, दयाचंद्र वर्मा, ब्लॉक प्रमुख महिपाल वर्मा, आई जी चौधरी, सुरेंद्र कृष्ण गुप्ता जी (टुन्नु बाबू) , व्यासमुनि पाण्डे, सौरभ गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता, सत्यनारायण सोनी, विजय बहादुर गुप्ता , राजकुमार सोनी, अशोक सोनी , राम निवास सहित कई लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में लोगों का आभार प्रकट करते हुए राधेश्याम वर्मा ने कहा कि मानवता का भाव सत्संग और ऐसे श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन से होता है जहां पर ईश्वर भक्ति और भगवान की महिमा को सुनकर हम उनके जैसा आचरण करते हैं यही हमारे जीवन की सार्थकता है।
उतरौला में श्रीकृष्ण रासलीला पर झूमे श्रद्धालु, कंस वध का हुआ वर्णन
