उतरौला-धर्म, सेवा और नेतृत्व के त्रिवेणी बनी श्री बालाजी की शोभायात्रा
उतरौला की श्री बालाजी शोभायात्रा में आर.एस.वी. ग्रुप के चेयरमैन राधेश्याम वर्मा की उपस्थिति ने आयोजन को एक आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।
उतरौला
उतरौला नगर में सोमवार को श्री बालाजी महाराज की शोभायात्रा का भव्य आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं ने टोलियों में गाजे-बाजे के साथ नृत्य-गान करते हुए नगर को भक्तिमय वातावरण में बदल दिया। इस अद्वितीय आयोजन में आर.एस.वी. ग्रुप के चेयरमैन और समाजसेवी राधेश्याम वर्मा की उपस्थिति ने लोगों को नई ऊर्जा से भर दिया।
राधेश्याम वर्मा ने श्रद्धालुओं को बधाई देते हुए कहा, “सच्ची भक्ति वहीं है, जिसमें सेवा और समर्पण का भाव हो।” उन्होंने धार्मिक आयोजनों को सामाजिक चेतना का आधार बताया और आयोजन समिति को हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।। शोभायात्रा बालाजी दुखहरण मंदिर से शुरू होकर नगर के प्रमुख स्थलों – सब्जी मंडी, फक्कड़दास चौराहा, श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा, होटल रोड, मुख्य बाजार – से होती हुई पुनः मंदिर में सम्पन्न हुई।
इस पावन अवसर पर नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूपचंद्र गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख राकेश तिवारी, देवानंद गुप्ता, शैलेंद्र जी, सुरेंद्र गुप्ता, अमित गुप्ता, बालाजी सेवा समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार सोनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र पटवा ‘पत्रकार’, संरक्षक संतोष कुमार श्रवण, संरक्षक संतोष कसौधन, संयोजक विजय श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष अभिषेक सोनी, उपाध्यक्ष अजय चौरसिया, सेवादार गुड्डू गुप्ता, महामंत्री संतोष कुमार सोनी सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे। राधेश्याम वर्मा की सामाजिक सोच, विनम्र नेतृत्व और सेवा भावना ने यह साबित कर दिया कि जब नेतृत्व में संवेदना होती है, तब धर्म आयोजन केवल रस्में नहीं होते, बल्कि जनमानस के जागरण का माध्यम बनते हैं।