आदि शक्ति मां दुर्गा मंदिर कटिया चौराहे पर जेष्ठ मास के तीसरे मंगलवार को हनुमान जी महाराज के पूजन, अर्चन एवं जयघोष के साथ किया गया विशाल भंडारे का आयोजन

आदि शक्ति मां दुर्गा मंदिर कटिया चौराहे पर जेष्ठ मास के तीसरे मंगलवार को हनुमान जी महाराज के पूजन, अर्चन एवं जयघोष के साथ किया गया विशाल भंडारे का आयोजन

बलरामपुर – जनपद बलरामपुर अन्तर्गत जनपद मुख्यालय से बलरामपुर -उतरौला सम्पर्क मार्ग पर 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित आदि शक्ति मां दुर्गा मंदिर कटिया के प्रांगण में मंगलवार को जेष्ठ मास के तीसरे मंगलवार के अवसर पर कलयुग के देवता, सीता माता के दुलारे एवं भगवान राम के प्रिय सेवक श्री हनुमान जी महाराज का विशेष पूजन, अर्चन कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया|मंदिर प्रांगण में उपस्थित होकर अधिक संख्या में भक्तजनों ने पूजन अर्चन में शामिल होकर श्री हनुमान जी महाराज के समच्छ अपनी उपस्थिति कर विशाल भंडारे में सहयोग कर प्रसाद ग्रहण किया, साथ ही प्रांगण में उपस्थित हनुमान भक्तों ने राहगीरों को भी सम्मान के साथ प्रसाद ग्रहण करवाया| इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में उपस्थित सभी भक्तजनों ने समस्त देवी-देवताओं के साथ श्री हनुमान जी महाराज का जयकारा लगाया|पूजन अर्चन के साथ विशाल भंडारा सुबह 10 बजे से शुरू हो कर शाम को लगभग 6.30 तक चलता रहा| इस अवसर पर भक्तजनों में लड्डू श्रीवास्तवा, बेचू वर्मा, छवि राम वर्मा, प्रेम कुमार वर्मा, जग नारायण यादव,कंधई लाल सिंह,राजा सिंह, विकास पासवान, मनीराम दुषाद, युवराज चौहान एवं सम्मानित जनता जनार्दन के साथ- साथ ग्राम वासी उपस्थित रहे|
रिपोर्ट -पंकज कुमार तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *