रेहरा बाजार-ग्राम सभा भैरवा में छुपा है भ्रष्टाचार का जिन्न? शिकायत कर्ता ने जिलाधिकारी से की ग्रामसभा में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत

रेहरा बाजार-ग्राम सभा भैरवा में छुपा है भ्रष्टाचार का जिन्न?

शिकायत कर्ता ने जिलाधिकारी से की ग्रामसभा में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत।

आपको बतादें की बलरामपुर जनपद के विकास खंड रेहरा बाजार में सरकार द्वारा दिए गए न भ्रष्टाचार न गुंडाराज के नारे को भ्रष्टाचारियों ने धड़ाम कर दिया है।

शिकायत कर्ता के अनुसार ग्राम सभा में खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा है।शिकायत के बाद भी अधिकारियों के कान में जूं नहीं रेंग रहे हैं।
शिकायत कर्ता को दोबारा शिकायत करना पड़ता है।शिकायत कर्ता ने बताया कि करीब 3 महीने पहले भी शिकायत किया था जिसे भ्रष्टाचारियों द्वारा दबा दिया गया है।वहीं शिकायत कर्ता द्वारा अपने शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि प्रधान प्रतिनिधि प्रवीन कुमार सिंह द्वारा एक ही काम को कई बार दिखाकर गलत तरीके से भुगतान निकाल कर सरकारी धन का बंदरबांट किया गया है।शिकायत कर्ता राहुल सिंह ने बताया कि अगर निष्पक्ष जांच और कार्यवाही नहीं हुई तो मुख्यमंत्री दरबार भी जाएंगे।

जब तक सही ढंग से कार्यवाही नहीं होती है तो आगे भी जाने के लिए हम तैयार हैं।
निष्पक्ष जांच होकर दोषियों पर कार्यवाही होनी चाहिए।
उक्त मामला रेहरा विकास खंड के ग्राम सभा भैरवा का बताया जा रहा है।वहीं जानकारी करने पर मुख्य विकास अधिकारी बलरामपुर ने बताया कि शिकायत मिली है जांच कराने के बाद दोषियों पर उचित कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *