गैंडास बुजुर्ग-दहेज की मांग पूरी न होने पर दहेज लोभियों ने ले ली युवती की जान

गैंडास बुजुर्ग-दहेज की मांग पूरी न होने पर दहेज लोभियों ने ले ली युवती की जान।

बलरामपुर जनपद के थाना गैंडास बुजुर्ग क्षेत्र के ग्राम सभा सिसहना का मामला सामने आया है।उतरौला थाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम सभा बलहा निवासी व मृतिका के पिता अलखरामवर्मा ने प्रार्थना पत्र देकर दोषियों कर कार्यवाही की मांग की है।पीड़ित ने दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि दो वर्ष पहले उसने अपनी लड़की सीमा वर्मा की शादी ग्राम सभा सिसहना के अमरनाथ कटियार पुत्र शारदा प्रसाद कटियार के साथ की थी।ससुराल जाने के बाद परिवार के लोग दहेज कम लाने की बात को लेकर प्रताड़ना करते थे।जिसपर मै अपनी मजबूरी और आर्थिक स्थिति का हवाला देकर निवेदन कर रहा था। जिसके बाद भी लड़की के ससुरालजन 5 लाख नकद और चार पहिया गाड़ी की मांग बार-बार करते थे जिसे न दे पाने के कारण लड़की के ससुराल वालों ने मेरी लड़की को मार पीटकर मृत अवस्था में RSV हॉस्पिटल में लाकर छोड़ गए। और शाम को शारदा प्रसाद ने फोनकर जानकारी दिया कि आपके लड़की की मृत्यु हो गई है जो आरएसबी हॉस्पिटल में है आकर लाश ले जाओ।तत्काल मै आरएसबी हॉस्पिटल पहुंचा तो स्ट्रेचर पर लाश रखा मिला। वहीं जानकारी करने पर थानाध्यक्ष गैंडास बुजुर्ग राजीव कुमार मिश्र ने बताया कि प्रार्थना पत्र के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

फाइल फोटो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *