खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मन्त्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव ने किया उचित दर की दुकानों का निरीक्षण,लाभार्थियों से की वार्ता,संबंधित को दिए आवश्यक दिशानिर्देश
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मन्त्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव श्री राजेन्द्र कुमार द्वारा आज आकांक्षी जनपद बलरामपुर का भ्रमण कर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत संचालित योजनाओं की स्थिति की गहन समीक्षा की गयी। उनके द्वारा विकास खण्ड तुलसीपुर के शीतलापुर ग्राम पंचायत में स्थित उचित दर दुकान का भौतिक सत्यापन किया गया और उस उचित दर दुकान से सम्बद्ध कार्डधारकों से बातचीत करके सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत उपलब्ध कराये जा रहे लाभों के सन्दर्भ में जानकारी प्राप्त की गयी।
“वन नेशन वन राशनकार्ड” के बारे में उनके द्वारा कार्डधारकों से पूछा गया। कार्डधारकों ने बताया कि उनको “वन नेशन वन राशनकार्ड” के बारे में जानकारी है, जिसके तहत कोई राशनकार्ड धारक अपना खाद्यान्न देश के किसी भी उचित दर विक्रेता से खाद्यान्न प्राप्त कर सकता है। संयुक्त सचिव द्वारा कार्डधारकों को “मेरा राशन ऐप” मोबाइल में डाउनलोड करने का सुझाव दिया गया, इस ऐप से कोई कार्डधारक अपने राशनकार्ड के विवरण के साथ ही साथ किसी भी उचित दर विक्रेता के स्टॉक के बारे तथा उचित दर विक्रेता के मोबाइल नम्बर की जानकारी कर सकता है।
उचित दर विक्रेता की दुकान पर आवश्यक इन्फ्रास्टक्चर उपलब्ध पाया गया और यह दुकान अन्नपूर्णा भवन में संचालित है। ज्वाइन्ट सेक्रेटरी द्वारा उचित दर विक्रेता से ईपॉस मशीन संचालित करने, ईपॉस मशीन को ईवेइंग मशीन से लिंक होने के सम्बन्ध में जानकारी किया गया। साथ ही सभी कार्डधारकों के आधार सीडिंग एवं ई०के०वाई०सी० के सम्बन्ध में जानकारी की गयी। ज्वाइन्ट सेक्रेटरी द्वारा उचित दर विक्रेता को सुझाव दिया गया कि अपनी आय बढ़ाने के लिए उसी उचित दर दुकान में ही कॉमन सर्विस सेन्टर, बैंकिंग सेवा, 5 कि०ग्रा० वाले गैस सिलेण्डर की बिकी तथा निर्धारित नान पी०डी०एस० सामग्री की भी बिक्री कर सकते हैं।
वितरण की समीक्षा के दौरान कार्डधारकों ने बताया कि उचित दर विक्रेता द्वारा ईपॉस मशीन से खाद्यान्न का वितरण किया जाता है। उचित दर विकेंता द्वारा ग्राम पंचायत के कार्डधारकों का एक ह्वाट्सऐप ग्रुप बनाया गया है, जब खाद्यान्न का वितरण प्रारम्भ होता है, तो उसकी सूचना ग्रुप के माध्यम से विक्रेता द्वारा कार्डधारकों को दे दी जाती है। इसके अतिरिक्त ई०के०वाई०सी० एवं राशन से सम्बन्धित अन्य सूचनाएं भी समय-समय पर उचित दर विक्रेता द्वारा उसी ह्वाट्सऐप ग्रुप के माध्यम से दी जाती है। एक ही बार में अपने राशन कार्ड का खाद्यान्न सभी कार्डधारक प्राप्त करते हैं। खाद्यान्न वितरण की जो पर्ची ईपॉस मशीन से निकलती है, उसे भी उचित दर विक्रेता द्वारा कार्डधारकों को दिया जाता है। ज्वाइन्ट सेक्रेटरी द्वारा सभी कार्डधारकों को बताया गया कि यदि उचित दर विक्रेता के वितरण के प्रति किसी प्रकार की शिकायत हो तो आई०जी०आर०एस० पोर्टल पर अथवा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। कार्डधारकों से यह पूछा गया कि राशन कार्ड में किसी सदस्य का नाम जोड़वाने या निरस्त कराने के बारे में उनको जानकारी है या नहीं। कार्डधारकों ने बताया कि राशन कार्ड में यूनिट जोड़वाने अथवा यूनिट निरस्त करवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाता है। उन्होंने कहा कि अनुचित खाद्यान्न का वितरण न हो तथा वास्तविक लाभार्थी को खाद्यान्न प्राप्त हो, इसके लिए सभी लाभार्थियों की ई० के०वाई०सी० किया जाना अनिवार्य है।
ग्राम पंचायत शीतलापुर के उचित दर विक्रेता की दुकान की समीक्षा के उपरान्त तुलसीपुर नगर पंचायत के अन्तर्गत स्थित श्री इरफान आलम की दुकान पर जाकर दुकान का भौतिक सत्यापन करते हुए उस दुकान से सम्बद्ध कार्डधारकों से वार्तालाप किया गया और योजनाओं के बारे में जानकारी एवं फीडबैक प्राप्त किया गया तथा उन्हें आवश्यक जानकारियों भी प्रदान की गयीं।
दोनों उचित दर विकेताओं की दुकान की समीक्षा के उपरान्त ज्वाइन्ट सेक्रेटरी द्वारा गैसड़ी में स्थित मार्केटिंग शाखा द्वारा संचालित गेहूँ कय केन्द्र की जाँच की गयी और वहाँ के इन्फ्रास्टक्र और खरीद से सम्बन्धित अभिलेखों का अवलोकन किया गया तथा कुछ किसानों से भी बातचीत की गयी।
संयुक्त सचिव, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मन्त्रालय भारत सरकार द्वारा किये गये भौतिक सत्यापन एवं समीक्षा के समय मौके पर श्री कुमार निर्मलेन्दु जिला पूर्ति अधिकारी बलरामपुर, श्री निश्चल आनन्द जिला खाद्य विपणन अधिकारी बलरामपुर, श्री राजू रंजन क्षेत्रीय प्रबन्धक भारतीय खाद्य निगम एवं खाद्य तथा रसद विभाग के पूर्ति निरीक्षकगण उपस्थित रहे।