रेहरा बाजार से बड़ी खबर,
विद्युत विभाग की लापरवाही से एक और महिला की हुई मौत।
हाई टेंशन लाइन का विद्युत तार जमीन पर पड़ा होने से हुआ हादसा।
आपको बतादें की स्थानीय लोगों के मुताबिक थाना रेहरा बाजार अंतर्गत ग्राम सभा सोनापार के तिरमोहानी मोड के पास सीता देवी काफी दिनों से घर बनाकर रहती थीं।जिसकी उम्र करीब 70 वर्ष थी। और किरतापुर इनका पुराना घर है।जो प्रातः काल में रोज की तरह झाड़ू लगा रही थी।अचानक वृद्ध महिला का पैर विद्युत तार पर पड़ गया।जिससे महिला उसी तार पर गिर पड़ी और मौके पर मौत हो गई। जिसके बाद लोगों द्वारा आननफानन में एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहरा बाजार पहुंचाया गया जहां पर डाक्टरों ने देखा तो बताया कि इनकी मौत हो चुकी है। तत्पश्चात जानकारी मिलते ही हरकत में आई पुलिस और शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही के लिए पोस्टमार्टम भेज दिया।शव के साथ पहुंचे दर्जनों ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए विरोध प्रदर्शन कर प्रार्थना पत्र देकर विद्युत विभाग व अन्य जिम्मेदार के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की मांग की है।
वहीं जानकारी करने पर अवर अभियंता रेहरा बाजार ने बताया कि जिस जगह पर घटना हुई है वहां पर एनसीसी फर्म द्वारा काम किया जा रहा था।जिसमे विद्युत विभाग की नहीं बल्कि कार्यदाई संस्था की लापरवाही है।