कंपोजिट विद्यालय नर्सरी के बच्चों ने निकाली,स्कूल चलो अभियान एवं संचारी रोग जागरूकता अभियान रैली
बलरामपुर जनपद के उतरौला तहसील अंतर्गत विकास खण्ड-रेहरा बाजार, के कंपोजिट विद्यालय नर्सरी में स्कूल चलो अभियान एवं संचारी रोग जन-जागरूकता अभियान रैली सैकड़ों बच्चे नारा लगाते हुए आधी रोटी खाएंगे, स्कूल पढ़ने जायेंगे। हम बच्चों का नारा है,शिक्षा का अधिकार हमारा है। सब रोगों की एक दवाई, घर में रखो साफ-सफाई।स्कूल चलो अभियान रैली निकाल कर अभिभावकों को जागरूक किया गया और उनसे अपील किया गया कि अपने बच्चों का नामांकन सरकारी स्कूलों में ही कराएं।और अपने बच्चों को शिक्षित बनाएं।इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बलरामपुर के जिला मंत्री अवधेश कुमार श्रीवास्तव,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम नेवास राजभर,विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष काशीराम,शिक्षक तोताराम,हरिप्रसाद शर्मा, राकेश कुमार,राम प्रताप वर्मा,नरगिस खातून सहित तमाम अभिभावक व बच्चे शामिल हुए।स्कूल चलो अभियान रैली स्कूल से निकलकर आदी नगर, जटवलिया,काशीडीह, महराजीपुर,व मौर्या गंज बाजार होते हुए विद्यालय वापस पहुंचने पर बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया।