*पहाड़ो की रानी मसूरी जाने के लिए अब करवाना होगा रेजिस्ट्रेशन, 1 अगस्त से होगा लागू*
अब मसूरी आने वाले पर्यटकों को पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। पर्यटन विभाग ने यह नई व्यवस्था 1 अगस्त से लागू करने का फैसला लिया है। दरअसल, मसूरी में लगातार बढ़ती भीड़ और ट्रैफिक दबाव को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। मसूरी आने से पहले पर्यटकों को अपने आधार कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। यह प्रक्रिया उत्तराखंड पर्यटन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर पूरी की जा सकेगी।