यूपी के बलरामपुर-गोंडा-अयोध्या मार्ग को छह लेन बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी

Blog

अब अयोध्या जाने के लिए लोगो को ज्यादा घूमकर नहीं जाना होगा क्योकि यूपी के बलरामपुर-गोंडा-अयोध्या मार्ग को छह लेन बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस 6 लेन रोड में दो नए पुलों और पूर्वी रिंग रोड का निर्माण भी शामिल है. गोंडा से अयोध्या तक यह मार्ग मौजूदा समय में दो लेन का है, लेकिन वाहनों का दबाव बढ़ने के कारण इसे छह लेन में बदला जाएगा. यह मार्ग 65 किलोमीटर लंबा होगा और इटियाथोक व कहोबा में नए पुल बनेंगे।