बच्चों को बुनियादी तौर पर कंप्यूटर में निपुण करना मुख्य उद्देश्य-आशीष

Blog

बच्चों को बुनियादी तौर पर कंप्यूटर में निपुण करना मुख्य उद्देश्य: आशीष

डिवाइन पब्लिक स्कूल में विधायक ने कंप्यूटर एवं साइंस लैब का किया उद्घाटन

बलरामपुर डिवाइन पब्लिक स्कूल में अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब एवं साइंस लैब का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया पहली बार कक्षा 1 से आठवीं तक के बच्चों को कंप्यूटर लैब में तकनीकी जानकारी मिलने का अवसर मिलेगा वहीं बचपन से ही वैज्ञानिक सोच पैदा करने के लिए प्रयोगशाला मैं विज्ञान प्रयोग का अवसर मिलेगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री एवं सदर विधायक पलटू राम एवं विशिष्ट अतिथि विद्यालय प्रबंधक आशीष उपाध्याय रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय प्रिंसिपल अंजना बाजपेई ने किया है। अतिथियों ने कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काटकर एवं शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से किया है। मुख्य अतिथि ने कहा कि घर को सजाते लोगों को देखा है लेकिन डिवाइन पब्लिक स्कूल में विद्यालय को सजाते हुए विद्यालय प्रबंधक की जितनी सराहना की जाए कम है पहली बार कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को 42 कंप्यूटर पर कंप्यूटर लैब में तालीम मिलने का अवसर मिलेगा आज के समय में शिक्षा के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा के लिए विद्यालय का कंप्यूटर लैब निश्चित तौर पर बच्चों के सुनहरे भविष्य को आगे बढ़ाएगा। विद्यालय प्रबंधक आशीष उपाध्याय ने कहा कि शहर में ऐसे विद्यालय खोलने का उनका मुख्य उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ बचपन से ही बुनियादी तौर पर तकनीकी शिक्षा का ज्ञान मजबूती के साथ मिले ताकि आने वाले समय में आगे बढ़ाने के दौरान उन्हें चुनौतियो का सामना करने में कोई परेशानी ना आने पाए किसी उद्देश्य के तहत बच्चों को कंप्यूटर लैब एवं विज्ञान प्रयोगशाला की अत्याधुनिक सुविधा देने के लिए व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों को विद्यालय प्रिंसिपल अंजना वाजपेई ने अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया है एवं अतिथियों का आभार जताते हुए सदैव बच्चों के हौसले को बढ़ाने के लिए आभार जताया है। इस अवसर पर भाजपा नेता बृजेंद्र तिवारी को भी स्मृति चिन्ह देखकर विद्यालय प्रबंधक के हाथों सम्मानित किया गया है। विद्यालय प्रिंसिपल ने कहा कि स्कूल निरंतर आगे बढ़ने का मुख्य कारण प्रबंधक द्वारा बच्चों के पठन-पाठन के साथ-साथ एक सुंदर माहौल को विकसित करना है इसके लिए विद्यालय प्रबंधक निरंतर अच्छे से अच्छा करने में जुटे हुए हैं। इस दौरान सुमन मिश्रा पल्लवी जूली निर्वाह जूही आराधना शिवांगी श्रीवास्तव उषा चौहान बृजेश मिश्रा के के पाठक आदि अध्यापक अध्यापिकाओं का कार्यक्रम के सफल आयोजन में विशेष योगदान रहा है। कार्यक्रम आयोजन में विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना की मनमोहक प्रस्तुति करते हुए अपनी नन्हीं प्रतिभा को प्रदर्शित किया है। अतिथियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली नन्ही परियों को पुरस्कृत किया है।