विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत इन्यूमेरेशन प्रक्रिया की अंतिम तिथि समाप्त , 26.03 प्रतिशत मतदाता Absent/Death/Shifted में दर्ज
विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दिनांक 26 दिसम्बर 2025 को एन्यूमेरेशन (गणना) प्रक्रिया की अंतिम तिथि थी।
इस दौरान जनपद के कुल चारों विधानसभाओं में 15,83,027 मतदाताओं के सापेक्ष चारों विधानसभा क्षेत्रों—291 तुलसीपुर, 292 गैसड़ी, 293 उतरौला एवं 294 बलरामपुर—में 100 प्रतिशत Enumeration Forms का वितरण पूर्ण कराया गया है। वितरण के उपरांत फॉर्मों के डिजिटाइजेशन/फीडिंग का कार्य व्यापक स्तर पर संपन्न हुआ, जिसमें 11,71,005 (73.95%) प्रपत्र सफलतापूर्वक डिजिटाइज किए गए, जबकि 4,12,053 (26.03%) मतदाता Absent/Death/Shifted श्रेणी में दर्ज किए गए हैं, जिनमें मृत्यु 63,204 (3.99%), अनुपस्थित/अप्राप्य 1,61,368 (10.19%), स्थायी रूप से स्थानांतरित 1,32,235 (8.35%), पहले से पंजीकृत 36,996 (2.34%) एवं अन्य कारण 18,250(1.15%) सम्मिलित हैं। एसआईआर कार्य के लिए 1,724 बीएलओ, 172 सुपरवाइजर, 04 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं 24 सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तैनात किए गए तथा 09 विकास खंडों एवं 03 तहसीलों में स्थापित फीडिंग सेंटरों के माध्यम से प्रक्रिया को समयबद्ध रूप से पूर्ण कराया गया। इसके अतिरिक्त राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त 5,364 बूथ लेवल एजेंटों की सहभागिता से 1724 बूथवार बैठकों की कार्यवाही एवं फोटोग्राफ्स डिजिटल रूप से ईसीआई नेट पर अपलोड किए गए हैं।
भारत निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के अनुसार 31 दिसम्बर 2025 को प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा तथा 31 दिसम्बर 2025 से 30 जनवरी 2026 तक दावा-आपत्तियाँ प्राप्त की जाएंगी। दावा-आपत्तियों पर सुनवाई, सत्यापन एवं निर्णय की कार्यवाही 31 दिसम्बर 2025 से 21 फरवरी 2026 तक संपन्न कराई जाएगी, इसके उपरांत 25 फरवरी 2026 तक अंतिम प्रकाशन की अनुमति प्राप्त कर 28 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
