डबल इंजन की सरकार द्वारा प्रदेश के विकास एवं जनकल्याणकारी विभिन्न योजनाओं से पात्र लोग हो रहे लाभान्वित-प्रभारी मंत्री

प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर विकास पुस्तिका का प्रभारी मंत्री द्वारा किया गया विमोचन

डबल इंजन की सरकार द्वारा प्रदेश के विकास एवं जनकल्याणकारी विभिन्न योजनाओं से पात्र लोग हो रहे लाभान्वित-प्रभारी मंत्री

प्रभारी मंत्री द्वारा 80 दिव्यांगजनों को वितरित किया गया ट्राईसाइकिल

दिनांक 25 मार्च, 2023

बलरामपुर- जनपद प्रभारी मंत्री/राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग, उ0प्र0 नितिन अग्रवाल द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के दूसरे कार्यकाल में एक वर्ष पूर्ण होने पर शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विधानसभावार तैयार विकास पुस्तिका का विमोचन करने के पश्चात् पत्रकारों के साथ प्रेसवार्ता करते हुये प्रदेश सरकार की डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियों सहित विकास कार्यों पर विस्तृत जानकारी विभागवार दी। इससे पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित विकास पुस्तिका के विमोचन/प्रेसवार्ता का सजीव प्रसारण उपस्थित मा0 विधायकगण/जनप्रतिनिधिगण/अधिकारियों व पत्रकार बन्धुओं द्वारा देखा गया।
मा0 जनपद प्रभारी मंत्री द्वारा विकास पुस्तिका के विमोचन के अवसर पर आयोजित प्रेसावार्ता में केन्द्र/प्रदेश सरकार की नीतियों उपलब्धियों तथा जनकल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में अबतक किये गये प्रयासों के बारें में अवगत कराया गया। उन्होंने 06 वर्ष के सुशासन, विकास, रोजगार पर चर्चा करते हुये कहा कि प्रदेश में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध जीरो टाॅलरेन्स के विरुद्ध, किसानों के लिए सिंचाई के अन्तर्गत हर खेत को पानी, सहकारिता से समृद्धि, पशुधन संरक्षण, समाज कल्याण, खाद्य एवं रसद, महिला कल्याण, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, कपड़ा उद्योगों की नई पहचान, उद्यमियों को प्रोत्साहन, ऊर्जा, उन्नत तकनीक से सुगम जीवन, नागरिक उड्डयन उड़ानों को लगे नये पंख, संवरते शहर, वन एवं पर्यावरण, परिवहन विभाग के सुगम आवागमन, सभी को छत, समृद्धि होते गांव, सड़क एवं सेतु राजस्व प्रक्रिया का सरलीकरण, सबको गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, खेल के साथ रोजगार, स्वदेशी को प्रोत्साहन, आत्मनिर्भर होते युवा, आस्था का सम्मान के साथ ही साथ देश में अग्रणी है उत्तर प्रदेश।
उन्होंने जनपद बलरामपुर में अबतक के किये गये विकास कार्यों, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास, ऊर्जा, कृषि, समाज कल्याण, महिला कल्याण, पशुपालन, आपदा राहत, रोजगार, खाद्य एवं रसद तथा खेल आदि विभागों के उपलब्धियों आदि के बारें में पत्रकार बन्धुओं को अवगत कराया। उपस्थित पत्रकार बन्धुओं द्वारा प्रभारी मंत्री जी को स्थानीय समस्याओं आदि से रूबरू कराया गया।
इसके पश्चात् कलेक्ट्रेट परिसर में ही जनपद प्रभारी मंत्री द्वारा विधायक सदर, विधायक तुलसीपुर, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी के साथ जिले के 80 दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल वितरित की गयी। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा निःशुल्क ट्राईसाइकिल दी जा रही है ताकि दिव्यांगजनों को आने-जाने में कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। इसके अलावा विभिन्न योजनाओं का लाभ दिव्यांगजन सम्बन्धित कार्यालय से सम्पर्क कर ले सकते है।
प्रभारी मंत्री जी का एक दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य द्वारा पुष्प भेंटकर स्वागत किया गया तथा विधायक सदर, विधायक तुलसीपुर, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि का भी पुष्प भेंटकर उपस्थित अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मा0 विधायक सदर पल्टूराम, विधायक तुलसीपुर कैलाशनाथ शुक्ल, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी, अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सुशील कुमार, जिला विकास अधिकारी गिरीश चन्द्र पाठक, जनप्रतिनिधिगण/अधिकारीगण व पत्रकार बन्धु मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *