उतरौला- देवीपाटन में विश्वविद्यालय बनाये जाने की मांग,लोगों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन
विगत दिनों देवीपाटन में आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने एक दिवसीय दौरे पर गोंडा बलरामपुर मे मुख्यमंत्री द्वारा कहा गया था कि मां पाटेश्वरी राजकीय विश्वविद्यालय का निर्माण गोंडा में होगा इसी को लेकर बलरामपुर जनपद वासियों ने बलरामपुर में कराए जाने की मांग को लेकर आज दिनांक 28 मार्च दिन मंगलवार को समय प्रातः 10:00 बजे श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा से तहसील गेट तक एक शान्तिपूर्वक जुलूस निकालकर तहसील में मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिया। इस अवसर पर समस्त राजनीतिक दलों के नेताओं कार्यकर्ताओं,जनप्रतिनिधियों, शिक्षक, छात्र,व्यापारी,अधिवक्ता,पत्रकार,किसान,मजदूर ,समाजवादी के वरिष्ठ नेता पवन वर्मा जगन्नाथ यादव किशन गुप्ता अखिलेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे अपील है पवन वर्मा ने शासन से मांग की है कि मां पाटेश्वरी राजकीय विश्वविद्यालय का निर्माण बलरामपुर जनपद में कराया जाए।