माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता का एक और वीडियो आया सामने, शाइस्ता पार्टी का लुत्फ उठाते हुए आ रही है नजर
प्रयागराज।उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन एक पहेली बन गई है। सूचना मिलने पर पुलिस दनदनाते हुए पहुंचती है,लेकिन पुलिस के पहुंचने पर पता चलता है कि शाइस्ता यहां से निकल गई।फिर सूचना मिलती है,फिर पुलिस पहुंचती है और फिर पता चलता है शाइस्ता निकल गई।शाइस्ता और पुलिस के बीच जबरदस्त चूहे बिल्ली का चल रहा है।
अब शाइस्ता का एक नया वीडियो सामने आया है। वीडियो में शाइस्ता बिना बुर्के में दिख रही हैं।बताया जा रहा है कि यह वीडियो उमेश पाल की हत्या से पहले का है।शाइस्ता शादी समारोह में खाना खाते हुए दिखाई दे रही है। शाइस्ता का इससे पहले जो भी वीडियो सामने आए हैं। उसमें शाइस्ता बुर्का पहने है। किसी भी वीडियो में शाइस्ता का चेहरा नहीं दिखा। यह पहला वीडियो है,जिसमें शाइस्ता का चेहरा साफ नजर आ रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन एक करीबी रिश्तेदार की शादी में शामिल हुई थी।किसी और विवाह समारोह की एक फोटो भी सामने आई है। इस तस्वीर में शाइस्ता दुल्हनों के बगल में फूलों की माला पहन कर बैठी है।
बता दें कि माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रची थी और असद व गुलाम को जिले से बाहर भागने में मदद की थी। 13 अप्रैल को असद अहमद और शूटर गुलाम को यूपी एसटीएफ ने झांसी में मार गिराया। अगले दो दिन बाद 15 अप्रैल को शहर के कॉल्विन अस्पताल के पास तीन शूटरों ने पुलिस कस्टडी में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी।अतीक 100 से अधिक मुकदमों में आरोपी था।जबकि शाइस्ता पर 4 मुकदमे दर्ज हैं।