सहारनपुर-वन विभाग ने केंद्र सरकार द्वारा पारित कानून सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 की उड़ाई धज्जियां


वन विभाग में कार्यरत की पोल खुल जाने से चिंतित से जन सूचना अधिकारी कार्यालय वन प्रभागीय निदेशक ने वन विभाग की रेंज तहसील सदर के रेंज अधिकारी को बताया थर्ड पार्टी
सहारनपुर जन सूचना अधिकारी कार्यालय से लेकर राज्य सूचना आयोग तक संघर्ष करने वाले वरिष्ठ आरटीआई कार्यकर्ता ने सहारनपुर वन विभाग में एक ही स्थान पर लंबे लंबे समय से कार्यरत व जिनकी ड्यूटी के दौरान सहारनपुर वन विभाग के कीमती पेड़ चोरी से काटे जाने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है कर्मचारी व अधिकारियों से संबंधित चाही गई वांछित सूचनाएं बिंदु नंबर 1 की वंचित सूचना जनपद सहारनपुर वन विभाग की रेंज तहसील सदर के अंतर्गत रेंज अधिकारी श्री शरद कुमार गुप्ता दिनांक 28/3/2013 से 28/3/ 2023 तक जनपद सहारनपुर अन्य जनपद मैं कब-कब,कहा-कहा,किस- किस,पद पर कार्यरत रहे हैं रिकॉर्ड का अवलोकन करें अवलोकन उपलब्ध कराएं,
ऑन रिकॉर्ड के अनुरोध पर कार्यालय प्रभारी निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग सहारनपुर के जन सूचना अधिकारी ने कार्यालय के पत्र क्रमांक 3850/27 माई 02,2023 में अपने ही विभाग के सहारनपुर तहसील सदर रेंज अधिकारी श्री शरद कुमार गुप्ता से संबंधित सूचना हेतु नियम संख्या-4(8) के अंतर्गत थर्ड पार्टी (पर व्यक्तित ) की सूचना नहीं दी जा सकती है बताकर पल्ला झाड़ने का प्रयास किया गया है जो कि हाल समय विभाग में कार्यरत है जिस से संबंधित ऑन रिकॉर्ड सूचनाओं को व्यक्तिगत नही कहा जा सकता है/
बिंदु नंबर 2 बिंदु नंबर 4 बिंदु नंबर 5 बिंदु नंबर 6 बिंदु नंबर 7 सूचना जानबूझकर सलंगन ना कर के सिर्फ कवरेज लेटर लिफाफे में डाल कर जिसका वजन 10 ग्राम है आवेदक को प्रेषित कर भ्रमित किया गया है।
बिंदु नंबर 3 सहारनपुर वन विभाग के चर्चित एक ही स्थान पर लगभग 10 वर्षों से जमे हुए शिव शंकर तिवारी एंड प्रेम शंकर तिवारी को बताया गया उक्त नामक कोई भी व्यक्ति सहारनपुर वन विभाग में कार्यरत नहीं है/ उपरोक्त गलत तथ्य के विरुद्ध झूठ की पोल खोलने हेतु सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की प्रथम अपील की धारा 19 (1) के अंतर्गत अपील कर एवं सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 18 के अंतर्गत शिकायत की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *