मुज्जफरनगर की ट्रेवल कंपनी ने 7 लाख 86 हजार की ठगी
*नौ लोगो से हज उमरहा के नाम से एक बड़ा फ्रॉड*
*तीतरो के एक दर्जन के करीब लोगों को हज व उमराह यात्रा कराने का झांसा देकर मुज्जफरनगर की ट्रेवल कंपनी ने 7 लाख 86 हजार की ठगी कर ली। कंपनी ने 2023 में पैसे लेने के बाद श्रद्धालुओं को यात्रा पर नहीं भेजा। तकनीकी कारण बताकर उनकी यात्रा कैंसिल कर दी।मामला गंगोह के निकतवर्ती तीतरो का है जहा नौ लोगो से हज उमरहा के नाम से एक बड़ा फरोड़ किया है*। मामला कप्तान के दरबार पहुचा जहाँ पीड़ितों ने एक प्रार्थना पत्र देते हुए मामले की जांच कर कार्यवाही की मांग की है। जहाँ फरोड़ शाहनवाज की बातों पर यकीन करके शाहनवाज व उसके अज्ञात साथी के साथ 09 पासपोर्ट आसिफ , हबीबा, मौहम्मद सदाकत, मुस्कान, नगमा , हाजरा , नसीमा , मौहम्मद, इस्लाम, कय्यूम निवासी तीतरो के साथ फ्रॉड हो गया। और कुछ पैसे दे दिये जिसके बाद उन्होंने बतया कि फ्रॉड शाहनवाज ने इनके घर पर आकर कहने लगा मुझे बाकी रूपये दे दो ताकि मैं तुम्हारे पासपोर्ट्स पर उमरे की बीजा स्टम्प कराकर तुम्हारे एयर टिकट कन्फर्म करा सकू। जिसके बाद फिर कभी उसका फोन नही लग पाया। उसके बाद से अब तक पैसा लौटाने का आश्वासन देता रहा, लेकिन आज तक रकम वापस नहीं की। पीड़ितों की रिपोर्ट पर तीतरो पुलिस ने ठगी का केस दर्ज किया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जांच मे लग गयी है। पुलिस के अनुसार शाहनवाज नवाज टूर मुज्जफरनगर के नाम से एजेंसी चलता है। उनके पास फरवरी 2023 में एक दर्जन के करीब लोगों ने हज और उमरा की यात्रा पर जाने के लिए टिकट बुक कराया। उन्हें एडवांस में पैसा भी दे दिया गया। काफी समय से उसका नंबर भी बंध आ रहा है। कई बार मिलने का प्रयास भी किया लेकिन वह नही मिला। जिसके बाद मामला कप्तान के दरबार पहुचा जिसके बाद शहनवाज के खिलाफ तीतरो थाने मे ठगी का केस दर्ज कर लिया है।