दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाये जाने हेतु विकास खण्डवार लगाये जायेंगें स्वास्थ्य शिविर-सीएमओं
बलरामपुर-मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश के अनुपालन में मुख्य चिकित्साधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि दिव्यांगजनों के हितार्थ एवं विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के अन्तर्गत लाभार्थियों के चिन्हांकन हेतु विकास खण्डवार शिविर आायेजित किया जायेगा जिसमें स्वास्थ्य विभाग मेडिकल बोर्ड द्वारा शिविर में दिव्यांगजनों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों हेतु 01 जून से 14 जून, 2023 तक विकास खण्डवार 11ः00 बजे से 03ः00 बजे तक दिव्यांगता प्रमााण पत्र बनाये जाने हेतु शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें विकास खण्ड परिसर, बलरामपुर में 01 जून, हर्रैया-सतघरवा 02 जून, उतरौला 03 जून, गैण्डास बुजुर्ग 06 जून, रेहरा बाजार 07 जून, श्रीदत्तगंज 08 जून, तुलसीपुर 09 जून, गैंसड़ी 13 जून व पचपेड़वा 14 जून, 2023 को आयोजित किये जायेंगें, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा अधिकारियों/कर्मचारियों की तिथिवार कैम्प लगाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उन्होंने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में प्रत्येक सोमवार (सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर) को प्रातः 10ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये जाते है।