प्रधानमंत्री स्वानिधि महोत्सव में लाभार्थियों को प्रदान किये गये चेक
बलरामपुर- प्रधानमंत्री स्वानिधि महोत्सव का सफल आयोजन जिला पंचायत सभागार, बलरामपुर में मुख्य अतिथि विधायक सदर पल्टूराम एवं विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। उनके द्वारा दीप प्रज्जवलित करते हुये माॅ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात् बलरामपुर बालिका इण्टर काॅलेज की छात्राओं द्वारा वन्दना गीत प्रस्तुत करते हुये अतिथियों का सत्कार किया गया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम स्वावलंबी, रेहड़ी, पटरीवालों का उत्सव है। इसलिये ऐसे लोगों का पंजीकरण कराएं तथा उनको अधिक से अधिक लाभ दिलाएं जाए।
कार्यक्रम में विधायक जी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के लिए ऐसा कार्य किया है जिसके लिए देश में ही नहीं, विदेशों में सम्मान मिला है। करोना जैसी भीषण महामारी से सम्पर्ण विश्व हताश था, लेकिन भारत देश हताश नहीं हुआ। यह उनके नेतृत्व क्षमता एवं किये गये सराहनीय कार्यों को दर्शाता है जो देश को इस महामारी से निजात दिलाने में महती भूमिका निभाई। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस दौरान जाति, धर्म, सम्प्रदाय से हटकर कार्य करते हुये विभिन्न राज्यों में फंसे श्रमिकों को उनके गन्तव्य स्थान तक पहुॅचाने में अहम भूमिका निभाई। जब करोना काल में छोटे-छोटे व्यवसाय द्वारा आय प्राप्त करने वाले वेंडरों/मजदूरों, ठेला, रेहड़ी लगाने वालों ने अपना व्यवसाय खो दिया था, उनको पुनः अपने व्यवसाय को शुरू करने के लिए देश के प्रधानमंत्री जी ने पीएम स्वनिधि योजना से ऋण देकर अपने पैरों पर खड़ा करने का एक जरिया प्रदान किया है। केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार ने इस महामारी के दौरान ऐसे लोगों के दुःख दर्द को समझने का कार्य किया।
उन्होंने कहा कि आज के इस स्वनिधि महोत्सव को सफल बनाने के लिए यहां पर लगे हुए पीएम स्वनिधि पंजीकरण स्टॉल, ऋण स्वीकृति हेतु बैंक स्टॉल, उद्यम पंजीकरण स्टॉल में जाकर अपना लाभ प्राप्त करें साथ ही आंगनवाड़ी व समूह की महिलाओं के द्वारा लगाए गए स्टॉल में उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों को देखें और अपना व्यवसाय शुरू करने की सलाह लें।
कार्यक्रम के दौरान स्वनिधि योजना में बैंकों द्वारा ऋण प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम व मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार द्वारा समस्त नगर पालिका/नगर पंचायत के लाभार्थियों को स्वनिधि योजना के माध्यम सेे प्रथम किश्त 10 हजार, द्वितीय किश्त 20 हजार व तृतीय किश्त 50 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास, सबका उत्थान के तर्ज पर कार्य कर रही है। इसलिये सभी जनमानस जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। इससे पूर्व उनके द्वारा जिला पंचायत सभागार में विभिन्न महिला समूह द्वारा लगाए गए स्टालों पर उत्पादित सामग्री एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजनान्तर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन कर सराहना की गयी।
कार्यक्रम के दौरान अपर उप जिलाधिकारी न्यायिक/प्रभारी अधिकारी डूडा ओम प्रकाश, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि, सभासद, स्वंय सहायता समूह के महिलाएं, शहर मिशन प्रबन्धक अखिलेश कुमार सिंह, समुदाय आयोजक देवेश कुमार, सीएलटीसी अंकित कुमार, विभिन्न बैंकों के अधिकारी/कर्मचारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।