जिलाधिकारी ने एसबीआई,पीएनबी आदि बैंको का सीडी रेशियो कम होने पर लगाई फटकार, कहा कि ये बैंक साम्राज्यवादी सोच से निकले बाहर

*जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समिति की बैठक जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में हुई संपन्न*

जिलाधिकारी ने एसबीआई,पीएनबी आदि बैंको का सीडी रेशियो कम होने पर लगाई फटकार, कहा कि ये बैंक साम्राज्यवादी सोच से निकले बाहर

*सरकार की स्वरोजगार योजना में छोटे-छोटे लोन देने में बैंक ना करे कोताही – जिलाधिकारी*

दिनांक 30 जून 2023

जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री अरविंद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

आईआईएम से एमबीए एवं शंघाई में बैंकर्स के रूप में अपनी सेवा दे चुके जिलाधिकारी महोदय ने विस्तारपूर्वक बैंक के माध्यम से संचालित योजनाओं की समीक्षा की।
एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक, प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक का सीडी रेशियो कम होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इन बैंकों की सोच साम्राज्यवादी है, यह बैंक बड़े महानगरों में आसानी से बड़े लोन कर देते हैं मगर ग्रामीण इलाकों में लोन देने में कोताही बरतते हैं। यह बैंक केवल ग्रामीण क्षेत्रों में पैसा जमा करने का काम कर रहे हैं, जिससे कि केंद्र एवं राज्य सरकार के कल्याणकारी स्कीम का लाभ लोगों को शासन की मंशानुरूप नहीं मिल पा रहा है।
उन्होंने कहा निर्देश दिया कि क्या बैंक अपने सीडी रेश्यो में सुधार करें।
उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा लाभार्थियों को लोन देने में कोताही न बरती जाए।

बैठक में किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा योजना, मत्स्य पालन हेतु ऋण,पीएम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, एनपीए, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,अटल पेंशन योजना आदि की समीक्षा जिलाधिकारी महोदय द्वारा की गई एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी,डीडीएम नाबार्ड, उपायुक्त उद्योग, लीड बैंक मैनेजर, विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *