जनपद बलरामपुर में 30 लाख पौधरोपण कराने का लक्ष्य निर्धारित-डीएफओ

जनपद बलरामपुर में 30 लाख पौधरोपण कराने का लक्ष्य निर्धारित-डीएफओ

दिनांक 18 जुलाई, 2023

प्रभागीय वनाधिकारी सोहेलवा वन्यजीव प्रभाग/सदस्य सचिव वृक्षारोपण समिति बलरामपुर डाॅ0 सेम्मारन एम0 ने बताया कि शासन द्वारा वृक्षारोपण अभियान-2023 के अन्र्तगत वृक्षारोपण की तिथि निर्धारित कर दी गयी है, जिसके अनुसार प्रदेश में 22 जुलाई, 2023 को 30 करोड़ तथा 15 अगस्त, 2023 को 5 करोड़ पौधांे का रोपड़ किया जायेगा।
उन्हांेने कहा कि जनपद बलरामपुर हेतु तिथिवार, विभागवार पौधरोपड़ हेतु लक्ष्य निर्धारित कर अवगत करा दिया गया है। जनपद में प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम एक हजार पौधा का ग्राम वन तथा नगर क्षेत्र में एक नंदनवन की स्थापना ग्राम विकास विभाग एवं नगर विकास विभाग द्वारा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 22 जुलाई को प्रातः 06 बजे से शाम 06ः00 बजे तक वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को एक उत्सव के रूप में मनाया जायेगा तथा समस्त विभाग, सार्वजनिक उद्यम, निगम, बोर्ड आदि विभाग के प्रत्येक कर्मचारी एवं अधिकारी कम से कम 01 पौध का रोपण कर उसकी सुरक्षा का संकल्प लेंगें। बेसिक शिक्षा तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा जनपद में बाल पौधरोपण भण्डारा आयोजित कराया जायेगा, जिसमें छात्र/छात्राओं को फलदार/ग्राफ्टेड पौधे वितरित किये जायेंगें। इस दिन जनपद में 30 लाख पौधरोपण के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए आधे दिन सभी कार्यालय/विद्यालयों तथा अन्य संस्थाएं केवल वृक्षारोपण कार्य में सहयोग देंगें।
उन्होंने कहा कि समस्त विभागों द्वारा रोपित पौधों/पौध स्थल की सुरक्षा व्यवस्था एवं जिओ-टैगिंग तत्काल हरीतिमा ऐप के द्वारा विभागवार निर्दिष्ट यूजर आई0डी0 एवं पासवर्ड के माध्यम से कराकर समस्त पौधरोपण की स्थलीय समीक्षा डिजीटल माध्यम से कराने में सहयोग किया जाए। प्रत्येक विभाग आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष कराये गये वृक्षारोपण की सिंचाई एवं सुरक्षा हेतु स्वयं जिम्मेदार होंगें।
उन्होंने कहा कि शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का अनुपालन समस्त विभागीय अधिकारी कराना सुनिश्चित करेंगें।

सूचना विभाग, बलरामपुर द्वारा जारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *