श्रीदतगंज *बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण,वर्षों से खराब पड़े हैण्डपम्प*

*बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण,वर्षों से खराब पड़े हैण्डपम्प*

 

बलरामपुर से संवाददाता मोहन कुमार की रिपोर्ट*-

बलरामपुर जनपद के श्रीदत्तगंज विकास खण्ड अन्तर्गत ग्रामसभा अगया बुजुर्ग प्रधान की मनमानी रवैया से ग्रामवासी काफी परेशान हैं। आपको बताते चलें की ग्राम सभा अगया बुजुर्ग सउतवन डीह मे प्रधान द्वारा पक्षपात से कार्य करवाया जा रहा है अगया बुजुर्ग ग्राम सभा में 2 इंडिया मार्का हैंडपंप कई वर्षों से खराब पड़ा है जिससे बूंद-बूंद पानी के लिए लोग तरस रहे हैं। ग्राम वासियों का कहना है की प्रधान द्वारा यहां कोई कार्य नहीं कराया जा रहा है। सउतवन डीह में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जिस से ग्रामवासियों को तमाम प्रकार की बीमारियों से जूझना पड़ रहा है लेकिन अधिकारियों को कोई कानोंकान खबर नहीं है। इस संबंध में जब ग्राम सभा सचिव से जानकारी की गई तो सचिव साहब कह रहे हैं कि इतना बड़ा क्षेत्र है कहां कहां देखें। और उन्होंने यह भी कहा की ग्राम सभा में 9 नल का रिपेयरिंग हुआ है।लेकिन जब हमारी टीम ग्राम सभा में जमीनी हकीकत की जानकारी करने निकली तो सउतवन डिह में एक भी नल का रिपेयरिंग हुआ नहीं मिला।जब ग्राम वासी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कई सालों से नल बंद पड़ा है जब इस सम्बंध में ग्राम पंचायत सचिव से जानकारी किया गया तो सचिव आनाकानी करने लगे।जिससे साफ जाहिर होता है कि सचिव ने उक्त ग्राम सभा मे जमकर लूटखसोट मचाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *