सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत किया गया मीडिया कार्यशाला का आयोजन
जनपद बलरामपुर में संचालित होने वाले सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ सुशील कुमार की अध्यक्षता में एक स्थानीय होटल में मीडिया कार्यशाला आयोजित किया गया। मीडिया कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ सुशील कुमार ने कहा कि मिशन इंद्रधनुष अभियान के अंतर्गत नियमित टीकाकरण के तहत 0-5 साल तक के छोटे बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं का शत प्रतिशत टीकाकरण कराया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा माइक्रोप्लान तैयार किया जा रहा है , जिसके अंतर्गत छूटे हुए बच्चे और गर्भवती महिलाओं को टीके लगाए जाएंगे। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी बलरामपुर डॉ अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि गर्भवती महिलाएं और 5 साल से छोटे बच्चे जिनका नियमित टीकाकरण होना था, अगर किसी कारणवश छूट गया है, तो उसके लिए अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस अभियान के अंतर्गत उसका टीकाकरण किया जाएगा। मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत अब स्वास्थ विभाग ऐसे छूटे बच्चों को चिन्हित करेगा और फिर उनको टीकाकरण की इस योजना से लाभान्वित कराया जाएगा। आशा बहू द्वारा सर्वे कराकर छूटे हुए बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि मिशन इंद्रधनुष अभियान के अंतर्गत 5 वर्ष तक के बच्चों को बीसीजी, ओबीपी, पेंटावेलेंट रोटावायरस, मिजिल्स /रूबेला, दिमागी बुखार विटामिन ए, पीसीबी का टीका सहित कुल 12 टीके लगाए जाएंगे। टीकाकरण से छुटे बच्चों का और गर्भवती महिलाओं का नाम आशा बहू घर-घर जाकर सर्वे करके सूची तैयार करेंगी।मिशन इंद्रधनुष 3 चरणों में होना है। इसका पहला चरण आगामी 7 से 12 अगस्त 2023 तक चलेगा और दूसरा चरण 11 से 16 सितंबर 2023 और तीसरा चरण 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2023 तक चलेगा। मीडिया कार्यशाला में जनपद के सभी प्रमुख प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविन्द मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी पी सिंह , डॉ अनिल कुमार चौधरी डी पी एम शिवेन्द्र मणि त्रिपाठी यूनिसेफ की डी एम सी शिखा श्रीवास्तव श्याम मिश्रा आदि उपस्थित रहे।