स्वतंत्रता दिवस पर जिलाधिकारी ने 75 प्रकार के व्यवसायिक एवं औषधीय पौधों का किया रोपण
पायलट योजना की तर्ज पर व्यवसायिक एवं औषधि पौधों के रोपण को दिया जाएगा बढ़ावा
स्वतंत्रता दिवस पर जिलाधिकारी श्री अरविंद सिंह द्वारा नई पहल की गई। जनपद में व्यावसायिक एवं औषधीय पौधों के रोपण एवं खेती को बढ़ावा देने के लिए जिलाधिकारी महोदय द्वारा बहादुरपुर में चिल्ड्रन पार्क में 75 प्रकार के प्रजातियों के औषधीय एवं व्यवसाय के वृक्षों का रोपण किया गया। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि बास साहित अन्य प्रकार के व्यावसायिक एवं औषधीय वृक्ष पर्यावरण को हरा-भरा रखते हैं, साथ ही साथ इनकी पत्तियों एवं छाल का प्रयोग इलाज के लिए भी होता है। पायलट योजना की तर्ज पर
वन विभाग द्वारा प्रगतिशील कृषकों को निशुल्क पौधे उपलब्ध कराकर इनकी खेती के लिए बढ़ावा दिया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य एवं डीएफओ द्वारा पौधे लगाए गए।