सिर्फ 10 हज़ार के लिए खास दोस्त ने किया मर्डर,पहले ईंट बरसाकार किया अधमरा, फिर पेट्रोल डालकर जिन्दा जलाया
लखनऊ में एक युवक पर ईट से हमला करके पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया। पुलिस ने बंथरा इलाके से लाश बरामद करके पहचान की। मोबाइल सर्विलांस की मदद से सामने आया कि उसका दोस्त कत्ल के वक्त वही मौजूद था। पूछताछ के बाद वही मुख्य आरोपी निकला। उसने दोस्त से 10 हजार रुपए लूटे भी थे।
लखनऊ में एक युवक पर ईट से हमला करके पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया। पुलिस ने बंथरा इलाके से लाश बरामद करके पहचान की। मोबाइल सर्विलांस की मदद से सामने आया कि उसका दोस्त कत्ल के वक्त वही मौजूद था। पूछताछ के बाद वही मुख्य आरोपी निकला। उसने दोस्त से 10 हजार रुपए लूटे भी थे।
9 अगस्त को बैंक में रुपए जमा करने के लिए निकला था..
बंथरा के बीबीपुर गांव निवास किसान अवधेश सिंह का 32 वर्षीय बेटा सनी सिंह 9 अगस्त को सुबह दस बजे बैंक में एक लाख रुपए जमा करने निकला था। परिजनों ने शाम तक उसके घर न लौटने पर थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। अगले ही दिन सरैया गांव के पास पुलिस को सनी की बाइक मिली।
पुलिस ने खोजबीन कर ही रही थी कि देर रात बिजनौर सिसेंडी मार्ग पर जंगल में एक युवक का अधजला शव मिला। जिसकी सनी के रूप में परिजनों ने शिनाख्त की। पुलिस ने को पता चला कि हत्या से पहले सनी के दोस्त दुर्गेश उसके साथ था। सर्विलांस से भी यही सबूत मिले। उसको हिरासत में लेकर पूछताछ की।जिसमें सामने आया कि सनी के पास रुपए देखकर दुर्गेश ने सिर पर ईंट मारकर बेहोश कर दिया। उसके बाद लूटपाट की। साथ ही शव को ठिकाने लगाने के लिए जला दिया।
ढाबे पर खाना खाया, शराब पिलाने के बाद मार डाला..
दुर्गेश ने बताया कि 9 अगस्त को सनी के साथ ही घर से निकला था। दोनों पूरे दिन एक साथ रहे। इस बीच सनी ने एक मोबाइल भी खरीदा। ढाबा पर खाना खाया और नशेबाजी के लिए आठ हजार की स्मैक और शराब ली। जंगल में जाकर स्मैक पी। नशा चढ़ने पर सनी के पास पैसे देख लालच आ गया। जिसके बाद उसकी हत्या कर दी। शिनाख्त मिटाने के लिए बाइक से पेट्रोल निकालकर आग लगा दी।
चप्पल से हुई सनी की शिनाख्त..
शव अध जला होने और समय गुजरने से पूरी तरह से गल चुका था, लेकिन घटनास्थल पर एक जोड़ी चप्पल पड़ी थी। जब सनी के परिजनों को चप्पलें दिखाई गईं, तो उससे उन्होंने पहचान की।