जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नीति आयोग के सूचकांकों की प्रगति कि समीक्षा बैठक संपन्न

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नीति आयोग के सूचकांकों की प्रगति कि समीक्षा बैठक संपन्न

नीति आयोग के सूचकांकों में बेहतर प्रयास करते हुए प्रगति लाए जाने का जिलाधिकारी महोदय ने दिया निर्देश

आकांक्षात्मक जनपद के लिए नीति आयोग के द्वारा स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, एग्रीकल्चर, स्किल डेवलपमेंट, वित्तीय समावेशन, इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में निर्धारित सूचकांक की प्रगति की समीक्षा जिलाधिकारी श्री अरविंद सिंह द्वारा की गई।
स्वास्थ्य एवं पोषण में निर्धारित सूचकांकों की समीक्षा के दौरान उन्होंने एएनसी जांच के लिए रजिस्टर्ड हुई शत-प्रतिशत गर्भवती महिलाओं का संस्थागत प्रसव कराए जाने का निर्देश दिया।
शिक्षा क्षेत्र में नीति आयोग के सूचकांक विद्यार्थी एवं शिक्षक अनुपात में प्राइवेट विद्यालय को भी सम्मिलित किए जाने का निर्देश दिया।
कृषि क्षेत्र के सूचकांक फसल बीमा योजना एवं माइक्रो इरिगेशन में प्रगति लाए जाने तथा फसल बीमा योजना के तहत अधिक से अधिक किसानों को आच्छादित किए जाने तथा एग्रीकल्चर क्रेडिट प्रदान किए जाने का निर्देश दिया।

इस दौरान उन्होंने स्किल डेवलपमेंट, फाइनेंशियल इंक्लूजन, बेसिक स्ट्रक्चर के सूचकांकों पर समीक्षा की एवं निर्धारित सूचकांकों में प्रगति लाते हुए संतृप्त किए जाने का निर्देश संबंधित को दिया।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, सीएमओ डॉ सुशील कुमार, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद्र पाठक,डीसी मनरेगा सतीश पांडे, डीईएसटीओ, अपर डीईएसटीओ राजेश पटेल,बीएसए कल्पना देवी,डीपीओ निहारिका विश्वकर्मा, उपनिदेशक कृषि,जिला कृषि अधिकारी आरपी राणा,डिप्टी आरएमओ नरेंद्र तिवारी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *