रक्षाबंधन पर 48 घंटे के लिए महिलाओं को मिलेगी फ्री बस सेवा 29 अगस्त की रात 12 बजे से 31 अगस्त की रात 12 बजे तक रहेगी निशुल्क सेवा
उत्तर प्रदेश
महिलायें रक्षाबंधन पर दो दिन तक रोडवेज बसों में मुफ्त में सफर कर सकेंगी। वरिष्ठ केंद्र प्रभारी पूनम तोमर ने बताया कि रक्षाबंधन पर 29 अगस्त की रात 12 बजे से 31 अगस्त की रात 12 बजे तक सेवा रहेगी।इस दौरान कोई भी महिला पैसे देकर सफर नहीं करेगी। वह किसी भी रूट पर मुफ्त में सफर कर सकती है।
रक्षाबंधन पर सभी बहने अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए उनके घर जाती है। ऐसे में उन्हें आर्थिक राहत देने के लिए यूपी सरकार की ओर से इस बार भी रोडवेज बसों में मुफ्त में सफर करने का तोहफा दिया गया है। 48 घंटे के लिए रोडवेज बसों की सेवा को महिलाओं के लिए फ्री करने का ऐलान किया गया है। इसके लिए रोडवेज प्रशासन ने तैयारी शुरु कर दी है। इन दो दिनों में बसों के अतिरिक्त चक्कर बढ़ाने की तैयारी है।
रोडवेज की वरिष्ठ केंद्र प्रभारी पूनम तोमर ने बताया कि मुजफ्फरनगर डिपो की सभी बसों में महिलाएं दो दिन तक बिना पैसे दिए ही सफर कर सकेंगी। इसके लिए निगम की 131 और अनुबंधित 54 रोडवेज बसों को हर रूट पर लगाया जाएगा। इसके अलावा इन बसों के चक्कर भी बढ़ाए जाएंगे।
एसी बस में भी लागू होगा नियम
रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए मुफ्त रोडवेज बस सेवा का नियम एसी बसों में भी लागू होगा। रोडवेज की एसी बस में भी महिलाएं निर्धारित दो दिन तक मुफ्त में ही सफर कर सकेंगी। इस दौरान उन्हें जीरो रेट टिकट दिया जाएगा।
बालिकाएं भी कर सकेगी मुफ्त सफर
रक्षाबंधन पर दो दिनों तक महिलाओं के साथ-साथ छात्राएं और बालिकाएं भी मुफ्त में ही सफर करेंगी। अगर किसी महिला के साथ बालक सफर करता है तो उसका टिकट लगेगा, जबकि बालिका का कोई टिकट नहीं लगेगा।