एनडीआरएफ टीम द्वारा टेंगनहिया मानकोट में लगाया गया जागरूकता शिविर
16 सितम्बर तक जिले रहेगी एनडीआरफ की टीम, आपदा की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों की रेकी करेगी टीम
एनडीआरएफ वाराणसी की 11 वाहिनी के उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के दिशा-निर्देशन में एनडीआरएफ टीम बलरामपुर जिले के सदर क्षेत्र का दौरा कर रही है। जिलाधिकारी श्री अरविन्द सिंह एवं राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गृह मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के निर्देशन में टीम द्वारा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ मिलकर आपदा जोखिम को कम करने के लिए विभिन्न संसाधनों और हितकार्यों को सशक्त बनाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
बताते चलें कि एनडीआरएफ की टीम आगामी 16 सितम्बर में तक जनपद में रहेगी। इस दौरान विशेषज्ञों की टीम जनपद में रहकर जिले के विभिन्न आपदा संवेदनशील क्षेत्र तथा प्रमुख आकस्मिक इकाइयों का भ्रमण कर डाटा एकत्रित करेगी। साथ ही जिला आपदा प्रबन्ध योजना का अध्ययन करके बेहतर आपदा प्रबन्धन एवं समन्वय के लिए आवश्यक कार्यवाही करेगी। इसी दौरान जिले के नेहरू युवा केन्द्र के सदस्यों, स्कूल के छात्रों तथा सरकारी कर्मचारियों को आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण देने का भी काम किया जाएगा।
इसी क्रम में टीम द्वारा शुक्रवार को टीम तहसील सदर अन्तर्गत ग्राम टेंगनहिया मानकोट गाँव से समीप कम्युनिटी अवेयरनेस प्रोग्राम चलाया, जिसमें भूकंप, बाढ़ में बचाव के तरीके, आकाशीय बिजली से बचाव, गले में फँसी बाहरी बस्तु को निकालने के तरीके, रक्तस्राव प्रबंधन, उपलब्ध संसाधनों से स्ट्रेचर बनाना, और उपलब्ध संसाधनों से फ्लोटिंग डिवाइस (राफ्ट) बनाने का आयोजन किया। गाँव के लोगों को पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण के महत्त्व के बारे में जागरूक किया और इस अभियान को अपने जीवन में शामिल करने के लिए प्रेरित किया। टीम की अगुआई उप-निरीक्षक जयप्रकाश और उनके सहायक टीम के सदस्यों ने प्रशिक्षण प्रदान किया।