गोण्डा सांसद कीर्ति वर्धन सिंह की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक संपन्न

गोण्डा सांसद कीर्ति वर्धन सिंह की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक संपन्न

दिशा की बैठक में जो समस्याएं जनप्रतिनिधि द्वारा उठाई गई है,उसका प्राथमिकता के साथ निस्तारण करें अधिकारी – सांसद गोंडा कीर्ति वर्धन सिंह

विकास से जुड़े विभाग संचालित योजनाओं की विधायकगण एवं जनप्रतिनिधीकरण को दे जानकारी- सांसद गोंडा कीर्ति वर्धन सिंह

अधिकारीगण जनप्रतिनिधियों के साथ बेहतर तालमेल रखते हुए सार्थक प्रयास के साथ जनपद का करे विकास – जिलाधिकारी

दिनांक 13 सितंबर 2023

सांसद गोंडा कीर्ति वर्धन सिंह की की अध्यक्षता एवं सांसद श्रावस्ती राम शिरोमणि वर्मा की सह अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक संपन्न हुई।
इस दौरान विधायक बलरामपुर सदर पलटूराम, विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला, विधायक गैसडीं एसपी यादव, जिलाधिकारी अरविंद सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री आरती तिवारी, सदस्य विधान परिषद अवधेश कुमार, समस्त ब्लॉक प्रमुख उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी द्वारा सांसद गोंडा कीर्ति वर्धन सिंह को पुष्पगुच्छ देकर बैठक की कारवाही प्रारंभ की गई।
बैठक के दौरान सांसद गोंडा कीर्ति वर्धन सिंह द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजना मनरेगा, किसान सम्मान निधि, सर्व शिक्षा अभियान, उज्ज्वला योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना, फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, रोजगार सृजन कार्यक्रम, आयुष्मान कार्ड, विद्युत आपूर्ति, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, जल जीवन मिशन, पहाड़ी नालों की सिल्ट सफाई, गड्ढा मुक्ति आदि की समीक्षा की गई।

इस दौरान उन्होंने में जल जीवन मिशन के तहत गुणवत्तापूर्ण कार्य किए जाने तथा हाल ही में चूल्हेभारी ग्राम में टंकी फटने की घटना का संज्ञान लेते हुए उच्च स्तर पर जांच कराते हुए आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया।
ब्लॉक प्रमुखो द्वारा विद्युत आपूर्ति के संबंध में शिकायतों पर उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत को लाइन मेंटेनेंस,ट्रांसफर्मर बदलने का कार्य करने वाली संस्था के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया।

नेपाल से आने वाले पहाड़ी नालों की सिल्ट सफाई के संबंध में उन्होंने कहा कि इसके लिए उच्च स्तर पर उनके द्वारा वार्ता की जाएगी तथा सिल्ट सफाई के लिए बजट एवं वन विभाग द्वारा आने वाले आपत्तियां को दूर करने के लिए प्रयास किया जाएगा।

इस दौरान उन्होंने कहा कि बैठक में माननीय विधायकगण एवं ब्लाक प्रमुख द्वारा जनहित में जो भी समस्याएं उठाई गई है उनका प्राथमिकता के साथ निराकरण किया जाए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि बैठक में पॉजिटिव तरीके से जनप्रतिनिधिगण जो भी फीडबैक प्राप्त हुआ है, उसका निस्तारण संबंधित अधिकारी प्राथमिकता के साथ करें। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण जनप्रतिनिधि गण के साथ बेहतर तालमेल रखते हुए सार्थक प्रयासों के साथ योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करें।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार,पीडी डीआरडीए सीपी श्रीवास्तव,डीसी मनरेगा सतीश कुमार पांडे,डीसी एनआरएलएम व अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *