खेल कूद किट वितरण कार्यक्रम में 9 युवक एवं 12 महिला मंगल दलो को खेल-कूद किट किया गया प्रदान
जिलाधिकारी बलरामपुर अरविंद सिंह के निर्देश के अनुपालन में आज युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग तथा जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी प्रदीप त्रिपाठी एवं विकास खण्ड, गैसड़ी ब्लाक प्रमुख जगदम्बा सिंह उर्फ ‘शक्तिसिंह की अध्यक्षता में तथा खण्ड विकास अधिकारी अवनीन्द्र पाण्डेय के और क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी ज्ञान बाबु तिवारी के संयोजन में युवक एवम महिला मंगल दलो को खेल-कूद प्रोत्साहन किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
खेल कूद किट वितरण कार्यक्रम में 9 युवक एवं 12 महिला मंगल दलो की खेल-कूद किट प्रदान किया गया। खेल-कूद किट वितरण करने के उपरान्त ब्लाक प्रमुख युवक एवं महिला मंगल दलो को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा युवाओ के विकास के लिए चौमुखी योजनाएँ चला रही है जिसमें से खेल-कूद किट प्रदान करना भी शामिल है ।
उन्होंने कहा कि विकास खण्ड के प्रत्येक ग्राम पंचायत में खेल मैदान बनाने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है, खेल मैदान बनने के उपरान्त इस मैदान का संचालन युवक एवं महिला मंगल दलो द्वारा किया जायेगा, वैसे युवक एवं महिला मंगल दलो का मुख्य कार्य पंचायत में खेल-कूद को बढ़ावा देने के साथ- साथ एक सांस्कृतिक कार्यक्रम होता है।
इस कार्यक्रम में भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्री जगदम्बा ठाकुर, राम केवल यादव जिला मंत्री, रीता शर्मा जिला उपाध्यक्ष, चन्द्र शेखर शर्मा उपाध्यक्ष, राजेन्द्र ओझा, राम दुलारे शर्मा, तथा पीआरडी जबान चन्द्रकेश्वर शुक्ल, सहदत अली, धर्मेन्द्र आदि उपास्थित रहे।