जालसाजी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 134/23 धारा 406/ 419/ 420/ 467/ 468/ 471/ 504/ 506/ 120बी भादवि से संबंधित अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव* व क्षेत्राधिकारी नगर बृजनन्दन राय के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना को0 नगर विमलेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 16.09.2023 को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 134/23 धारा 406/419/420/467/468/471/504/506/120बी भादवि से संबंधित अभियुक्त इन्द्रप्रकाश मिश्रा पुत्र धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा उम्र करीब 34 वर्ष निवासी मलमलिया थाना गैड़ास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर हाल तैनाती पंजाब नेशनल बैंक कौडिया जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।
अभियुक्त इन्द्रप्रकाश मिश्रा पुत्र धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा उम्र करीब 34 वर्ष निवासी मलमलिया थाना गैड़ास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर हाल तैनाती पंजाब नेशनल बैंक कौडिया जनपद गोण्डा को उ0नि0 श्रवण कुमार वर्मा,हे0का0 पंकज तिवारी,हे0का0 अहमद हुसैन,का0 ध्रुवनाथ यादव द्वारा गिरफ्तार किया गया।