BALRAMPUR- *जनता दर्शन में आए फरियादी को डीएम ने मात्र आधे घंटे में दिलाई एनओसी*
मात्र आधे घंटे में पेट्रोल पंप की एनओसी मिलने पर फरियादी ने डीएम को दिया धन्यवाद
जनता दर्शन में आने वाले फरियादियों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर न लगाना पड़े तथा उनकी समस्या का सरल, सुलभ, गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण हो इसके लिए जिलाधिकारी अरविंद सिंह द्वारा सभी अधिकारियों के लिए मंगलवार को एक नई मिसाल पेश की गई।
बताते चलें कि मंगलवार को जनता दर्शन में बृजेश कुमार पुत्र हरिराम निवासी बिशुनीपुर निकट चीनी मिल बलरामपुर द्वारा पेट्रोल पंप हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए जनता दर्शन में प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को दिया गया। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा अपर उपजिलाधिकारी संतोष कुमार ओझा को सिंगल विंडो सिस्टम पर प्राप्त विभिन्न विभागों की रिपोर्ट के आधार पर तत्काल अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान किए जाने का निर्देश दिया गया।
सिंगल विंडो सिस्टम पर प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर फरियादी को मात्र आधे घंटे के भीतर जिलाधिकारी द्वारा अपने हाथों से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। मात्र आधे घंटे में एनओसी मिलने पर फरियादी बृजेश कुमार भावुक हो गया और खुशी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी का शुक्रिया अदा किया गया।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि शासन की मंशानुसार के जनता को त्वरित न्याय देने का प्रयास उनके द्वारा किया जा रहा है साथ ही सभी विभागीय अधिकारीयों को इस संबंध में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि सभी विभागाध्यक्ष अपने अपने कार्यालय में समय से उपस्थित रहकर जनता दर्शन में आने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें तथा यह भी सुनिश्चित करें कि फरियादियों को बार-बार सरकारी दफ्तरों का चक्कर न लगाना पड़े।